मुझे पुतिन पर… ट्रंप बोले- यूक्रेन के बजाय रूस से डील करना ज्यादा आसान

“पुतिन ने यूक्रेन पर हमला क्यों किया, समझ आ गया”
जेलेंस्की से झड़प के बाद अब पुतिन का नंबर आ गया. डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को रूस पर बड़े पैमाने पर प्रतिबंध और टैरिफ लगाने की धमकी दी. हालांकि इसके बावजूद भी ट्रंप ने कहा कि उन्हें समझ में आ गया कि पुतिन की सेना ने रातों-रात यूक्रेन में बड़े पैमाने पर बमबारी क्यों की.
“पुतिन बहुत उदारता दिखा रहे”
ट्रंप ने कहा कि उनको लगता है जितना होना चाहिए पुतिन उससे ज्यादा उदारता दिखाने जा रहे हैं. यह बहुत ही अच्छी बात है. इसका मतलब है कि बहुत सारी अच्छी चीजें हैं. ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की रूस के साथ सीजफायर पर तैयार होने से पहले पश्चिमी सुरक्षा गारंटी के लिए दबाव डाल रहे हैं.

“हम मौतों को रोकना चाहते है”
ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की शांति समझौता करना चाहते हैं या नहीं वह नहीं जानते. अगर वह डील नहीं करना चाहते, तो वह इससे बाहर हो जाएंगे. लेकिन वह चाहते हैं कि यूक्रेन समझौता करे, क्यों कि अमेरिका की कोशिश मौतों को रोकने की है.
(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)