दुनिया

ट्रंप ने शेयर किया, चीन भी खुश हुआ… PM मोदी के एक इंटरव्यू ने लगा दिए दो निशाने


नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब चीन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. चीन ने भारत-चीन संबंधों पर पीएम मोदी की सकारात्मक टिप्पणी की सराहना की. पीएम मोदी ने मतभेद के बजाय संवाद को तरजीह दी है. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने सोमनार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणियों पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि चीन ने चीन-भारत संबंधों पर प्रधानमंत्री मोदी के हालिया सकारात्मक टिप्पणी पर ध्यान दिया है और इसकी सराहना करता है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का पॉडकास्ट इंटरव्यू शेयर किया था.हालांकि उन्होंने कोई टिप्पणी इस पर नहीं की है.

माओ ने कहा कि अक्टूबर में रूस के कजान में प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच सफल बैठक ने द्विपक्षीय संबंधों के सुधार और विकास के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान किया.उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने महत्वपूर्ण आम सहमतियों पर गंभीरतापूर्वक अमल किया है, आदान-प्रदान को मजबूत किया है और सकारात्मक परिणाम प्राप्त किए हैं.

पीएम मोदी के बयान पर चीन ने क्या कहा है

उन्होंने कहा,”मैं इस बात पर जोर देना चाहती हूं कि 2000 से अधिक सालों के आपसी संबंधों के इतिहास में दोनों देशों ने मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान बनाए रखा है. दोनों देशों ने सभ्यतागत उपलब्धियों और मानव प्रगति में योगदान देते हुए एक-दूसरे से सीखा है.” उन्होंने कहा कि दो सबसे बड़े विकासशील देशों के रूप में, चीन और भारत ने अपने विकास और पुनरोद्धार में तेजी लाने के कार्य को साझा किया है और एक-दूसरे की सफलताओं को समझते हैं और उनका समर्थन करते हैं.

यह भी पढ़ें :-  संसद LIVE: लोकसभा में आज संविधान पर चर्चा, विपक्ष की ओर से बोल सकते हैं राहुल-प्रियंका

पीएम नरेंद्र मोदी ने मतभेद के बजाय संवाद को तरजीह दी है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने मतभेद के बजाय संवाद को तरजीह दी है.

उन्होंने कहा कि यह 2.8 अरब से अधिक लोगों के मौलिक हितों की पूर्ति करता है, क्षेत्रीय देशों की साझा आकांक्षाओं की पूर्ति करता है और ग्लोबल साउथ के मजबूत होने और विश्व शांति के लिए अनुकूल होने की ऐतिहासिक प्रवृत्ति का अनुसरण करता है. उन्होंने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बयान को दोहराते हुए कहा कि दोनों देशों को ऐसा साझेदार बनना चाहिए जो एक-दूसरे की सफलता में योगदान दें और हाथी (भारत) और ड्रैगन (चीन) का तालमेल बिठाकर साथ चलना ही दोनों देशों के संबंधों के लिए एकमात्र सही विकल्प है.

मतभेद की जगह संवाद को प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि चीन दोनों नेताओं के बीच महत्वपूर्ण आम सहमति को लागू करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि चीन राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ को एक अवसर के रूप में लेगा और द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर और सुदृढ़ विकास के पथ पर आगे बढ़ाएगा.

प्रवक्ता ने कहा कि हाथी (भारत) और ड्रैगन (चीन) का तालमेल बिठाकर साथ चलना ही दोनों देशों के संबंधों के लिए एकमात्र सही विकल्प है.

प्रवक्ता ने कहा कि चीन ने कहा हाथी और ड्रैगन का साथ चलना ही दोनों देशों के संबंधों के लिए एकमात्र सही विकल्प है.

पीएम मोदी मोदी ने अपने पॉडकास्ट में कहा कि पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच 2020 में हुई झड़पों से उत्पन्न तनाव को कम करने के लिए राष्ट्रपति शी के साथ उनकी हालिया बातचीत के बाद भारत-चीन सीमा पर सामान्य स्थिति लौट आई है. विश्व के दो सर्वाधिक जनसंख्या वाले देशों के बीच संबंधों के प्रति आशावादी रुख अपनाते हुए मोदी ने कहा कि पड़ोसियों के बीच मतभेद स्वाभाविक हैं. उन्होंने उनके बीच प्राचीन सांस्कृतिक संबंधों पर जोर दिया, जब दोनों सभ्यताएं एक-दूसरे से सीखती थीं तथा उनके बीच बहुत कम संघर्ष होता था.

यह भी पढ़ें :-  Live Updates: किसान नेता जगजीत सिंह डल्‍लेवाल चिकित्‍सा सहायता लेने के लिए तैयार 

ये भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ पीएम मोदी के पॉडकास्ट को ट्रुथ सोशल पर किया शेयर

उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उनके मतभेद विवाद में न बदल जाएं और मतभेद के बजाय संवाद को प्राथमिकता देते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने एक समय वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 50 फीसदी से अधिक का योगदान दिया था. उन्होंने कहा,”हमारा सहयोग न केवल (पारस्परिक रूप से) लाभकारी है, बल्कि वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए आवश्यक भी है.” 

पीएम मोदी के इंटरव्यू पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने वो भले ही आमने-सामने न मिलते हों पर उनका डायरेक्ट और इनडायरेक्ट कनेक्शन होता रहता है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने वो भले ही आमने-सामने न मिलते हों पर उनका डायरेक्ट और इनडायरेक्ट कनेक्शन होता रहता है.

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लेक्स फ्रीडमैन के साथ पीएम मोदी के पॉडकास्ट इंटरव्यू को शेयर किया था. लेकिन उन्होंने इसके साथ कोई कैप्शन नहीं दिया. इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने ट्रंप की तारीफ की थी. उनसे पूछा गया था कि आपने हाल ही में अमेरिका का दौरा किया और ट्रंप के साथ अपनी दोस्ती को एक बार फिर मजबूत किया. एक दोस्त और एक नेता को तौर पर आपको डोनाल्ड ट्रंप की क्या बात अच्छी लगती है? इस पर मोदी ने कहा, ट्रंप और मेरे बीच विश्वास का अटूट रिश्ता है. हम आमने-सामने भले ही न मिलें पर हमारा डायरेक्ट और इनडायरेक्ट कनेक्शन होता रहता है.

इस इंटरव्यू के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिस तरह की प्रतिक्रिया आ रही है, वह पीएम नरेंद्र मोदी की कूटनीति के कमाल को दिखाती हैं. उनकी बातों पर अमेरिका और चीन जैसे दुनिया के दो प्रतिद्वंदी शक्तियां सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रही हैं. इन दिनों चीन और अमेरिका के रिश्ते लगातार बिगड़ रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी के इंटरव्यू पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रही हैं. 

यह भी पढ़ें :-  तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की "मोदी मुख्यमंत्री" वाली गलती पर कसा तंज

ये भी पढ़ें: तू डाल-डाल मैं पात-पात, अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य में फिर ठन गई


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button