दुनिया

ट्रंप ने सबको कर दिया हैरान, 'होस्ट' को बनाया रक्षामंत्री, मस्क को भी जिम्मेदारी, जानिए टीम में कौन-कौन

एलिस स्टेफनिक को बनाया संयुक्त राष्ट्र का राजदूत

सीएनएन के अनुसार ट्रंप ने अपनी सहयोगी एलिस स्टेफनिक को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में भेजने की पेशकश की है. स्टेफनिक ने राष्ट्रपति चुनावम में अहम सहयोगी की भूमिका निभाई थी. ट्रंप ने एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में अपने मंत्रिमंडल में सेवा देने के लिए अध्यक्ष एलिस स्टेफनिक को नामित करते हुए मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. एलिस एक अविश्वसनीय रूप से मजबूत, सख्त और स्मार्ट अमेरिका फर्स्ट फाइटर है.

Latest and Breaking News on NDTV

टॉम होमन को भी किया शामिल

ट्रंप की टीम में अगला नाम टॉम होमन का है. ट्रंप ने टॉम होमन को अमेरिका की सीमाओं और अवैध अप्रवासियों के निर्वासन के प्रभारी बनाए गए हैं. इसके साथ ही टॉम होमन की सरकार में वापसी हुई है. आपको बता दें कि होमन ने ट्रंप के कार्यकाल के दौरान माइग्रेशन और सीमा शुल्क प्रवर्तन के पूर्व कार्यवाह निदेशक के रूप में कार्य किया था. वो शुरू से ही ट्रंप की जीरो टॉलरेंस की नीति के समर्थक रहे हैं.

रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर रखेंगे स्वास्थ्य नीति पर ध्यान 

ट्रंप की नई टीम में रॉबर्ट एफ कैनेडी को भी शामिल किया गया है. कैनेडी ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में स्वास्थ्य नीति का जिम्मा संभाल सकते हैं. कैनेडी ने ट्रंप के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने अपनी इस नई जिम्मेदारी को लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह अमेरिकी जल प्रणालियों को बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV

ली ज़ेल्डिन भी किए गए शामिल 

डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व कांग्रेसमैन ली ज़ेल्डिन को न्यूयॉर्क स्टेट का एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी के एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर नियुक्ति किए गए हैं. ज़ेल्डिन ने भी अपने इस नए रोल को स्वीकार कर लिया है. ट्रम्प के सहयोगी 44 वर्षीय ज़ेल्डिन ने 2015 से 2023 तक कांग्रेस में कार्य किया. 2022 में, वह न्यूयॉर्क के गवर्नर की दौड़ में डेमोक्रेटिक मौजूदा कैथी होचुल से हार गए. ट्रम्प ने नियमों को वापस लेकर और अनुमति में तेजी लाकर देश के पहले से ही रिकॉर्ड उच्च तेल और गैस उत्पादन को अधिकतम करने के उद्देश्य से अमेरिकी ऊर्जा नीति में आमूल-चूल परिवर्तन करने का वादा किया है. ईपीए के प्रमुख के रूप में, ज़ेल्डिन उन नीतियों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. 

यह भी पढ़ें :-  "हम इसे तब तक पहनेंगे...": संयुक्त राष्ट्र में पीला सितारा पहन बोले इज़रायली दूत

निक्की हेली और माइक पोम्पेओ को नहीं मिली जगह

ट्रंप की नई टीम में निक्की हेली और पोम्पेओ की जगह नहीं मिली है. निक्की हेली रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए ट्रंप की मुख्य प्रतिद्वंद्वी थीं. यह रेस हारने के बावजूद उन्होंने अपनी लोकप्रियता साबित की और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवा दी. निक्की हेली ने दक्षिण कैरोलिना के गर्वरन के रूप में भी काम किया है. लेकिन इस बार डोनाल्ट ट्रंप ने उन्हें अपनी सरकार में शामिल नहीं किया है. वहीं, बात अगर माइक पोम्पेओ ने ट्रंप प्रशासन में सीआईए के निदेशक के रूप में भी काम किया है. हालांकि, इस बार ट्रंप उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी देते नहीं दिख रहे हैं.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button