Trump Tracker: यूक्रेन और चीन को लेकर कैसी होगी ट्रंप की पॉलिसी? दुनियाभर की नजर

दिल्ली:
अमेरिका के लोगों ने अपना नया राष्ट्रपति चुन लिया है. डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) एक बार फिर से सत्ता संभालने जा रहे हैं. अमेरिका के लोगों के पास दो विकल्प थे पहला डोनाल्ड ट्रंप और दूसरा कमला हैरिस, लेकिन जनता ने ट्रंप को चुना है. ट्रंप ने 301 और हैरिस ने 226 सीटें हासिल की हैं. वह साल जनवरी 2025 में सत्ता संभालेंगे. मूडीज के मुताबिक, ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति बनने पर ज्यादा आक्रामक आव्रजन नीतियों को आगे बढ़ा सकते हैं. हालांकि इस सख्ती से कृषि, खुदरा, आतिथ्य, निर्माण और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में श्रमिकों की कमी हो सकती है. सत्ता संभालने से पहले ही ट्रंप कामकाज पर लग गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की.उस दौरान उनके साथ फोन पर एलन मस्क भी मौजूद थे. वहीं ट्रंप अपनी नीतियों को लेकर बी क्लियर नजर आ रहे हैं.