दुनिया

अमेरिका में खालिस्तानी आतंकियों का काल बनेंगे ट्रंप… हिंदू संगठन के नेता ने क्या बताया


नई दिल्ली:

अमेरिका में अब से कुछ देर बाद ही राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंश शुरू हो जाएगी.वोटिंग से पहले एक अमेरिकी नेता ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.अमेरिका में रिपब्लिकन हिंदू गठबंधन के संस्थापक शलभ कुमार ने कहा है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनते हैं तो वे भारत-अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में काम करेंगे. इसके साथ ही शलभ ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ट्रंप खालिस्तानी अलगाववादियों पर कार्रवाई करेंगे.

कुमार ने समाचार ऐजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि राष्ट्रपति चुने जाने के बाद खालिस्तानियों पर उनका रुख कनाडा के पीए जस्टिन ट्रूडो के रुख को भी नरम कर सकता है.इससे भारत-कनाडा के रिश्तों में आई तल्खी को कम करने की दिशा में भी मदद मिलेगी.इस अमेरिकी नेता ने ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच की दोस्ती की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अगले चार साल शानदार होंगे.

कमला हैरिस को बताया पाकिस्तान परस्त

कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार भारतीय मूल की कमला हैरिस की आलोचना भी की. उन्होंने कहा कि उनकी नीतियां भारत के खिलाफ और पाकिस्तान का समर्थन करने वाली हैं.कुमार ने अमेरिकी चुनावी में भारतीय-अमेरिकियों वोटरों का महत्व बताते हुए कहा कि इस चुनाव में भारतीय-अमेरिकियों के वोट आगामी राष्ट्रपति चुनाव में अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव 2016 की तुलना में ज्यादा करीबी है.उन्होंने कहा कि सात स्विंग स्टेट में हिंदू और भारतीय वोट निर्णायक होंगे.

यह भी पढ़ें :-  हैरान रह गया ईरान, दहशत में तेहरान, इजरायल के हमले के 10 बड़े अपडेट

तमिलनाडु के एक मंदिर में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना करते लोग. हैरिस की मां तमिलनाडु की रहने वाली हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति के इस चुनाव को इतिहास का सबसे करीबी मुकाबला बताया जा रहा है.इसमें अंतिम घंटे तक पता नहीं चल पाया है कि कौन आगे हैं और कौन पीछे. दोनों दल अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं.मतदान शुरू होने से पहले अर्ली वोटिंग में सात करोड़  से अधिक लोगों ने मतदान कर दिया है.राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग सुबह छह बजे शुरू होकर रात आठ बजे तक चलेगी. इसके बाद मतगणना शुरू हो जाएगी.

 रिपब्लिकन हिंदू गठबंधन क्या काम करता है

रिपब्लिकन यहूदी गठबंधन की सफलता को देखते हुए रिपब्लिकन हिंदू गठबंधन (Republican Hindu Coalition) की स्थापना 2015 में की गई थी. इस संगठन का मकसद हिंदू-अमेरिकी समुदाय और रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं के बीच पुल का काम करना है. अमेरिका में भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, कैरेबियन, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और यूरोप के अलग-अलग हिस्सों से आचे हैं. इसके अलावा सिख, जैन और बौद्ध भी शामिल हैं,ये सभी धर्म भारत में ही पैदा हुए थे. आरएचसी रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर भारत-अमेरिका के बीच व्यापार और राजनीतिक संबंधों को मजबूत करने जैसे विषयों पर चर्चा करता है. इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रीय और आर्थिक सुरक्षा हितों का ध्यान रखा जाता है.  

ये भी पढ़ें :अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : कब तक पता चलेगा कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप में कौन जीता चुनाव


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button