दुनिया

कानूनी रूप से अमेरिका में लोगों के लिए आ पाना होगा आसान… ट्रंप


वॉशिंगटन:

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि ऑवल ऑफिस में जाने के बाद वो अवैध अप्राविसों को वापस भेजने के अपने प्लान के साथ आगे बढ़ेंगे और साथ ही वह लोगों के लिए अमेरिका आने का रास्ता भी आसान बना देंगे. इस तरह से अवैध रूप से अमेरिका जाने वाले भारतियों के लिए अमेरिका जा पाना आसान हो सकता है. एनबीसी न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अवैध रूप से आए लोगों को अगले चार सालों में वापस भेजेंगे तो उन्होंने कहा कि “मुझे लगता है कि मैं ऐसा करूंगा.”

ट्रंप ने कही ये बात

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “यह जरूरी है कि आपके पास रूल्स, रेगुलेशन और कानून हों. वो अवैध रूप से आए हैं. जिन लोगों के साथ बहुत गलत व्यवहार किया गया है, वो लोग हैं जो देश में आने के लिए 10 साल से ऑनलाइन हैं. हम लोगों के लिए यहां आना बहुत आसान बनाने जा रहे हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें एक टेस्ट पास करना होगा. उन्हें पता होना चाहिए कि स्टैच्यू ऑफ़ लिबर्टी क्या है. उन्हें आपको हमारे देश के बारे में थोड़ा बताना होगा. उन्हें हमारे देश से प्यार करना होगा.”

ट्रंप ने कहा सबसे पहले क्रिमिनल्स को वापस भेजना होगा

उन्होंने कहा, “वो जेलों में से बाहर नहीं निकल पाते हैं. हम नहीं चाहते कि लोग किसी की हत्या करने के लिए तैयार हो जाएं. पिछले तीन सालों में हमारे देश में 13,099 मर्डर्र को छोड़ा गया है और वो सड़कों पर घूम रहे हैं. वो आपके परिवारों के नजदीक घूम रहे हैं. वो वाकई बहुत खतरनाक हैं. ऐसे में आप नहीं चाहेंगे कि इस तरह के लोग आपके देश में हो.”

यह भी पढ़ें :-  भारत-यूएस संबंधों पर क्या होगा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का असर? विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया जवाब

ट्रंप ने कहा कि अवैध अप्रवासियों को वापस भेजने की लिस्ट में क्रिमिनल्स सबसे ऊपर होंगे. उन्होंने कहा, “मैं कहा रहा हूं कि हमारे देश से हमें सारे क्रिमिनल्स को बाहर निकालना होगा. हमें उन लोगों को मानसिक संस्थानों से निकालकर वापस उनके मानसिक संस्थानों में भेजना होगा, चाहे वो किसी भी देश के हों.”



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button