सत्य सामने आएगा : जमीन घोटाले में हाईकोर्ट से झटके के बाद सीएम सिद्धारमैया

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को हाईकोर्ट से झटका लगा है. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कथित MUDA भूमि घोटाला मामले में उनके खिलाफ अभियोजन की मंजूरी देने के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के फैसले को चुनौती दी थी.
इस फैसले के बाद सिद्धारमैया ने कहा कि मैं कानून और संविधान में विश्वास करता हूं. अंत में सत्य सामने आएगा और उसकी ही जीत होगी. उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार बदले की भावना से राजनीति कर रही है.