देश
		
	
	
"फिलिस्तीनियों की मदद के लिए इजराइल में घुस सकते हैं" : तुर्कीए के राष्ट्रपति की धमकी

तुर्कीए के राष्ट्रपति एर्दोआन ने दी इज़राइल को दी धमकी है. उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनियों की मदद के लिए तुर्कीए इज़राइल में घुस सकता है.उन्होंने लीबिया, नागोर्नो-काराबख़ में तुर्कीए के घुसने का हवाला भी दिया कि वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं. एर्दोआन की इस धमकी पर इज़राइल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इजरायल ने कहा कि सद्दाम हुसैन के नक्शेक़दम पर एर्दोआन चल रहे हैं. एर्दोआन का हश्र भी सद्दाम हुसैन जैसा हो सकता है.
                                        
                                                                                
                                                                                                                    
 
				


