देश

मुजफ्फरपुर में फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान हुआ हादसा, दो महिला सिपाही घायल


मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर में सीआरपीएफ कैंप में ट्रेनिंग के दौरान कार्बाइन मिसफायर होने से दो महिला सिपाही घायल हो गईं. इसके बाद आननफानन में दोनों महिला सिपाहियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के झपहां स्थित सीआरपीएफ कैंप के फायरिंग रेंज में फायरिंग प्रेक्टिस करने पहुंची गोपालगंज पुलिस की दो महिला सिपाही को गोली लग गई है.

फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान एक हवालदार से मिस फायर हुआ जिसमें दो महिला सिपाही ज्योति कुमारी और सविता कुमारी के पैर में गोली लग गई. दोनों महिला सिपाही चार दिनों से फायरिंग प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सीआरपीएफ समूह केंद्र आई थीं. दोनों को आनन फानन में मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. 

दोनों महिला सिपाही गोपालगंज जिले के सिपाही है. डॉक्टर ने बताया कि पैर की हड्डी में गोली फंसी थी. ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है. दोनों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. दोनों महिला सिपाही अब खतरे से बहार हैं. घटना की सूचना पर डीएसपी विनता सिन्हा मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही हैं. गोपालगंज की महिला सिपाहियों ने बताया कि मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में वो प्रशिक्षण के लिए पहुंची थी. अपनी बारी के इंतजार में वे पांच सात अन्य सिपहियो के साथ फायरिंग रेंज के निकट खड़ी थीं. 

गोपालगंज पुलिस बल के हवलदार सुरेंद्र सिंह कार्बाइन स्व फायरिंग कर रहे थे. फायरिंग के बाद हवलदार कार्बाइन की साफ सफाई कर रहे थे और इसी दौरान अचानक से मिस फायर हो गया. मामले में डीएसपी विनता सिन्हा ने बताया कि झपहा सीआरपीएफ कैंपस में गोपालगंज जिला पुलिस फायरिंग प्रैक्टिस के लिए आई हुई थीं. फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान मिस फायर में दो महिला सिपाही के पैर में गोली लगी है. अभी वे सुरक्षित हैं. उनका इलाज हो रहा है और दोनों खतरे से बाहर हैं. 

यह भी पढ़ें :-  बिहार : ट्रक की चपेट में आकर 2 किशोरी समेत 3 की मौत


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button