दो इंडियन-अमेरिकन वैज्ञानिकों को अमेरिका के सर्वोच्च वैज्ञानिक पुरस्कार से किया गया सम्मानित

दो इंडियन-अमेरिकन वैज्ञानिकों को मंगलवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन से सम्मानित किया. दो इंडियन-अमेरिकन अशोक गाडगिल और सुब्रा सुरेश को क्रमशः राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी और नवाचार पदक और राष्ट्रीय विज्ञान पदक से सम्मानित किया गया.
अवॉर्ड फंक्शन में राष्ट्रपति बाइडेन ने प्रमुख अमेरिकी वैज्ञानिकों, टेक्नोलॉजिस्ट और इनोवेटर्स को भी सम्मानित किया.
बता दें कि जिन वैज्ञानिकों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया, उन्होंने लाइफसेविंग मेडिकल उपचारों को सक्षम बनाने, ओपिओइड महामारी से लड़ने में मदद करने, खाद्य सुरक्षा में सुधार करने, पहुंच को आगे बढ़ाने और बहुत कुछ करने वाली खोजें कीं हैं.
व्हाइट हाउस ने कहा, “आज, राष्ट्रपति बाइडेन कई अमेरिकियों को राष्ट्रीय विज्ञान पदक और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी और नवाचार पदक से सम्मानित कर रहे हैं, जिन्होंने हमारे देश की भलाई को मजबूत करने के लिए विज्ञान, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में अनुकरणीय उपलब्धियां हासिल की हैं.”
नेशनल मेडल ऑफ साइंस देश का सर्वोच्च वैज्ञानिक सम्मान है, जिसे 1959 में अमेरिकी कांग्रेस द्वारा स्थापित किया गया था और यूएस नेशनल साइंस फाउंडेशन द्वारा प्रशासित किया गया था.
बयान में कहा गया, “ये संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा देश की सेवा में जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, शिक्षा विज्ञान, इंजीनियरिंग, भूविज्ञान, गणितीय और भौतिक विज्ञान, और सामाजिक, व्यवहारिक और आर्थिक विज्ञान में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष मान्यता के योग्य व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है.”
यह भी पढ़ें –
— पीएम-स्वनिधि योजना के 44 प्रतिशत लाभार्थी ओबीसी तबके केः एसबीआई रिपोर्ट
— कभी भी अवैध प्रवासियों को मणिपुर में स्वीकार नहीं करूंगा: मुख्यमंत्री बीरेन सिंह