देश

पंजाब : कांग्रेस के दो नेता भाजपा में शामिल, बिट्टू बोले – कांग्रेस में महसूस कर रहे थे घुटन

बिट्टू ने संवाददाताओं से कहा कि 35 साल से अधिक समय तक पार्टी में रहने के बाद वह कांग्रेस में ‘‘घुटन” महसूस कर रहे थे.

तावड़े ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को बढ़ावा मिलेगा, खासकर पंजाब में जहां एक जून को मतदान होना है.

लड़की की हत्या मामले में कांग्रेस पर निशाना

उन्होंने कर्नाटक के हुबली में एक कॉलेज परिसर में एक व्यक्ति द्वारा एक लड़की की हत्या को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि राज्य में उसकी सरकार उचित कार्रवाई नहीं कर रही है क्योंकि वह महिलाओं की नहीं बल्कि अपने वोट बैंक की रक्षा कर रही है.

कांग्रेस पार्षद की बेटी नेहा हिरेमथ की फैयाज खोंडुनाईक ने चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी थी. उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था.

भाजपा के स्थानीय नेताओं ने इसे ‘‘लव जिहाद” का मामला बताया है. कांग्रेस ने हालांकि इस बात को खारिज किया है.

अपराध और अपराधियों का कोई धर्म नहीं : तावड़े

तावड़े ने कहा कि संदेशखाली मुद्दे पर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार ने भी इसी तरह का रवैया अपनाया था क्योंकि उसने आरोपी शाहजहां शेख को कथित तौर पर बचाने के लिए काम किया था.

भाजपा नेता ने कहा कि अपराध और अपराधियों का कोई धर्म नहीं होता और अपराधियों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें :

* Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दलित परिवार के घर किया भोजन

* बेटी की हत्या के बाद कर्नाटक कांग्रेस के नेता ने लगाया ‘लव जिहाद’ का आरोप, अब सरकार पर सवाल

* कांग्रेस ने आपातकाल लगाने की अपनी मानसिकता नहीं बदली है: PM नरेंद्र मोदी

यह भी पढ़ें :-  Indepth: कोटे में कोटा पर 'सुप्रीम मुहर', SC ने पलटा 2004 का अपना फैसला; जानिए इसके मायने

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button