कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान हुए हादसे में दो आयोजक गिरफ्तार
नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में आयोजित जागरण के दौरान हुए हादसे के मामले में मंगलवार को दो आयोजकों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को एक जागरण के दौरान हुई जब कार्यक्रम स्थल पर बना लकड़ी का मंच गिर गया. इसमें 49 वर्षीय टीना की मौत हो गई और अन्य 17 लोग घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तुगलकाबाद निवासी सतीश कुमार (38) और कालकाजी के अनुज मित्तल (43) के रूप में हुई है. कालकाजी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 337 (ऐसे कृत्य से चोट पहुंचाना जो दूसरों के जीवन या सुरक्षा को खतरे में डालता है), 304ए (लापरवाही से मौत का कारण) और 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
सूत्रों के अनुसार, जागरण में 1,600 से अधिक लोग शामिल हुए और गायक बी प्राक ने भी कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी. गायक इस हादसे से पहले ही कार्यक्रम स्थल से चले गए थे.
(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)