देश

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू फेस्टिवेल के दौरान नाबालिग सहित दो लोगों की मौत

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू फेस्टिवेल के दौरान दो लोगों की मौत.

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू समारोह के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. यह घटना तमिलनाडु के शिवगंगा जिले की है. यहां पर आज जल्लीकट्टू के आयोजन के दौरान सांडों ने एक लड़के समेत दो लोगों को मार डाला. दोनों ही पीड़ित सांडों को वश में करने का खेल देख रहे दर्शकों की भीड़ का हिस्सा थे,. इसी दौरान सांड उनसे टकरा गए, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए. जल्लीकट्टू के दौरान मौत की यह कोई पहली घटना नहीं है. एक दिन पहले तमिलनाडु के पलामेडु में जल्लीकट्टू के दौरान 14 पशु प्रशिक्षक और 16 दर्शकों समेत करीब 42 लोग घायल हो गए थे.इससे पहले भी इस तकह के मामले सामने आते रहे हैं.

यह भी पढ़ें

 पोंगल त्योहार के दौरान तमिलनाडु के कई हिस्सों में सालों से आयोजित होने वाला जल्लीकट्टू एक पारंपरिक और विवादास्पद खेल है. सांडों को वश में करने वाला खेल जल्लीकट्टू सालों से बहस और लंबी कानूनी लड़ाई का मुद्दा रहा है. पशु अधिकार संगठनों ने स खेल में हिस्सा लेने वाले और बैल दोनों को चोट लगने के जोखिम का हवाला देते हुए खेल पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है. हालांकि, खेल पर प्रतिबंध लगाने के किसी भी कदम पर इस खेल के समर्थक विरोध-प्रदर्शन करते हैं.  

ये भी पढ़ें-दिल्ली : प्राइवेट कंपनी में कार्यरत NRI महिला से दुष्कर्म, CEO के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

2014 में लगी जल्लीकट्टू पर रोक, 2017 में हटी

साल 2006 में मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के बाद जल्लीकट्टू पर पहली बार प्रतिबंध लगाया गया था. साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने पशु क्रूरता के आधार पर इस खेल पर रोक लगाई थी, लेकिन विरोध के बाद, तमिलनाडु सरकार ने 2017 में अस्थायी रूप से प्रतिबंध हटा दिया. इसके बाद इसने खेल को कंट्रोल करने वाले कानूनों में संशोधन किया गया. पशु अधिकार ग्रुप्स ने सुप्रीम कोर्ट में इस कानून को चुनौती दी.

यह भी पढ़ें :-  कौन हैं महाराष्ट्र के सबसे अमीर उम्मीदवार पराग शाह, जिनकी संपत्ति में पिछले 5 साल में 575 % की हुई है बढ़ोतरी

पोंगल पर होता है जल्लीकट्टू का आयोजन

बता दें कि पोंगल के मौके पर तमिलनाडु में जल्लूकट्टू का आयोजन किया जाता है. इस दौरान तकातवर बैलों को वश में करने वाले निडर युवक अपनी-अपनी वीरता और कौशल का प्रदर्शन करते हैं. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग इस पारंपरिक खेल का आनंद लेने के लिए जुटते हैं. इस खेल के शुरू होने से पहले मदुरै जिले के अवनियापुरम, पलामेडु और अलंगनल्लूर में भी सैकड़ों प्रशिक्षित और ताकतवर बैलों और इन बैलों को वश में 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button