गुरुग्राम: मैनहोल में गिरने से दो साल के बच्चे की मौत, पिता ने अथॉरिटी पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप
गुरुग्राम के सेक्टर 37 में मैनहोल में गिर जाने से दो साल के एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. मृतक बच्चे के पिता ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मैनहोल को खुला छोड़ दिया, जिससे यह हादसा हुआ. थाना प्रभारी सत्यवान ने कहा कि यह घटना सिही गांव में बुधवार की शाम को हुई. उस दौरान प्रदीप कुमार अपने पिता भगत कुमार की चाय की दुकान के पास खेल रहा था.
यह भी पढ़ें
कुमार ने अपनी शिकायत में बताया, ”मेरा बेटा मेरी चाय की दुकान के पास खेल रहा था और उसी दौरान वह मैनहोल में गिर गया. जब हम उसकी तलाश करने लगे तो वह हमें नाले में गिरा मिला.” उन्होंने कहा, ”हमने इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचित किया. उन्होंने मेरे बेटे को मैनहोल से बाहर निकाला, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.”
थाना प्रभारी ने कहा कि कुमार ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण उनके बेटे की मौत हुई है. थाना प्रभारी के अनुसार, नेपाल का मूल निवासी कुमार पिछले दो साल से अपने परिवार के साथ यहां रह रहा है और चाय की दुकान चलाता है. थाना प्रभारी ने कहा कि सेक्टर 37 थाने में बृहस्पतिवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया गया और मामले में आगे जांच जारी है.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस चुनावी घोषणा पत्र आज करेगी जारी, 5 ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर होगा आधारित
ये भी पढ़ें : “झूठ और दुर्भावनापूर्ण” : भारत ने विदेश में टारगेट किलिंग के आरोपों वाली रिपोर्ट को किया खारिज
(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)