UBER सीईओ ने चलाया महिंद्रा का EV थ्री व्हिलर तो अपनी कंपनी के CEO से बोले आनंद महिंद्रा- मुझे भी दे दो

नई दिल्ली:
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, उनके किए पोस्ट अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. इस बार उनका एक्स (ट्वीटर) पर अपनी ही कंपनी के पोस्ट पर किया गया रीट्वीट चर्चा में है. एक दिन पहले महिंद्रा ग्रुप ने उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही के द्वारा अपनी कंपनी का ऑटो चलाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. इस पोस्ट पर आनंद महिंद्रा का कमेंट वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें
इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, “और मुझे हमारे सीईओ सुमन मिश्रा से अभी तक ट्रेओ और ज़ोर ईवी (Treo or Zor EV) नहीं चलाने के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ठीक है सुमन, कृपया मुझे सप्ताह के अंत में एक ट्रियो (Treo) उधार दे देना, ताकि मैं इन लोगों की लिस्ट में आ सकूं.”
And I’m getting flak from our CEO @sumanmishra_1 of @MahindraLMM for not having driven the Treo or Zor EV yet….
Ok Suman, please lend me a Treo for the weekend so I can catch up with these guys… https://t.co/QerkQOyJQn
— anand mahindra (@anandmahindra) February 24, 2024
बता दें कि महिंद्रा ट्रेओ कंपनी द्वारा निर्मित ऑटो रिक्शा है. इसकी कीमत 3.16 लाख से 3.37 लाख रुपये और बैटरी कैपेसिटी 7.37 KwH है. इस रिक्शा की रेंज 125-141 किमी/चार्ज है, सीटिंग कैपेसिटी ड्राइवर + 4 पैसेंजर है.