UK MP ने राम मंदिर पर ''BBC की कवरेज को बताया एकतरफा'', रखी संसद में इस पर बहस कराने की मांग
नई दिल्ली:
ब्रिटेन की संसद के सदस्य बॉब ब्लैकमैन ने राम मंदिर को लेकर ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्टिंग को एकतरफा बताया है. शुक्रवार को सांसद ने संसद में बात करते हुए कहा, ”पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ था. यह विश्व के सभी हिंदुओं के लिए बेहद खुशी का मौका था क्योंकि अयोध्या प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि है.”
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा, ”यह दुखद है कि बीबीसी ने अपनी कवरेज में बताया कि यह एक मस्जिद के विनाश का स्थल था. लेकिन उन्होंने इस तथ्य को भुला दिया कि ऐसा होने से पहले 2000 से अधिक वर्षों तक यह एक मंदिर था और मुसलमानों ने शहर के करीब मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ की जगह आवंटित की थी”. सांसद ने संसद के अन्य सदस्यों से “बीबीसी की निष्पक्षता और दुनिया भर में वास्तव में क्या चल रहा है, इसका एक सभ्य रिकॉर्ड प्रदान करने में उसकी विफलता पर सरकारी समय में बहस के लिए समय देने के लिए कहा है.”
ब्लैकमेन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ”घटकों ने राम मंदिर पर बीबीसी की पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग पर चिंता जताई है”. उन्होंने कहा हिंदुओं के अधिकारों के समर्थक के रूप में ”इस आर्टिकल ने बहुत बड़ी असामंजस्यता पैदा की है”. उन्होंने कहा, ”बीबीसी को दुनिया में हो रही चीजों के बारे में डीसेंट रिकॉर्ड देना चाहिए.”
🛕Constituents have raised concerns surrounding the BBC’s biased reporting of the #RamMandir temple.
🇬🇧🤝🇮🇳 As an avid supporter of the rights of Hindus, this article has caused great disharmony.
🌏The BBC must be able to provide a decent record of what is going across the world. pic.twitter.com/htSzyey2u4
— Bob Blackman (@BobBlackman) February 2, 2024
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात के 109वें संस्करण में अयोध्या में बनें राम मंदिर के महत्व के बारे में बताया था और साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि किस तरह से नए राम मंदिर के निर्माण से देश में एकता बढ़ी है. अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने उल्लेख किया कि भगवान राम का शासन संविधान निर्माताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है. उन्होंने कहा, “साथियो, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का अवसर देश के करोड़ों लोगों को एक सूत्र में बांधता हुआ नजर आ रहा है. सबकी भावनाएं एक हैं, सबकी भक्ति एक है… राम सबकी वाणी में हैं, राम सबकी जुबान में हैं. राम सबके दिल में हैं.”
पीएम मोदी ने कहा, ”इस दौरान देश के कई लोगों ने श्री राम के चरणों में समर्पित करते हुए राम भजन गाए. 22 जनवरी की शाम को पूरे देश ने राम ज्योति जलाई और दिवाली मनाई. इस दौरान देश ने एकजुटता की शक्ति देखी गई, जो विकसित भारत के हमारे संकल्पों का प्रमुख आधार भी है.”
यह भी पढ़ें : राम मंदिर का जिक्र कर जब भावुक हुए थे लालकृष्ण आडवाणी, चर्चाओं में रहा था उनका यह लेख