देश

सीएम विजयन के नेतृत्व में केरल का कट्टरपंथी तत्वों एवं कट्टरपंथ के प्रति नरम रुख : केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर

केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने क्या कहा

चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के नेतृत्व में केरल का कट्टरपंथी तत्वों एवं कट्टरपंथ के प्रति नरम रुख रहा है. भाजपा नेता के पोस्ट को उनके सांप्रदायिक रुख का हिस्सा बताते हुए विजयन ने यह जानना चाहा कि केंद्रीय मंत्री ने किस सूचना के आधार पर उनके खिलाफ इस तरह की टिप्पणी की और जिम्मेदार पद पर बैठा कोई व्यक्ति कैसे इस तरह के बयान दे सकता है जबकि विस्फोट मामले की जांच जारी है. विजयन ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान आरोप लगाया कि भाजपा नेता के बयान पूरी तरह से एक खास मनोवृत्ति की झलक पेश करते हैं.

मुख्यमंत्री की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए चंद्रशेखर ने स्पष्ट किया कि उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में किसी समुदाय का जिक्र नहीं किया है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमास के बारे में बात की और ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री हमास और हमारे राज्य एवं देश के मुस्लिम भाइयों एवं बहनों को एक समान बताने की कोशिश कर रहे हैं.” चंद्रशेखर ने विस्फोट की खबरें आने के बाद रविवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे एक बदनाम मुख्यमंत्री (और राज्य के गृह मंत्री) पिनराई विजयन की गंदी बेशर्म तुष्टीकरण की राजनीति.”

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में बैठकर इजराइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि केरल में आतंकवादी हमास द्वारा जिहाद के खुले आह्वान के कारण निर्दोष ईसाइयों पर हमले और बम विस्फोट हो रहे हैं.” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका पोस्ट ‘‘हमास प्रमुख को युवाओं की एक बड़ी सभा को संबोधित करने और उन्हें कट्टरवाद के लिए उकसाने का मौका देने तथा केरल सरकार या पुलिस द्वारा कोई हस्तक्षेप नहीं किए जाने के संदर्भ में था.” चंद्रशेखर ने आरोप लगाया, ‘‘मैंने वही कहा जो मैं हमेशा कहता आया हूं और जो हमारी पार्टी हमेशा कहती है कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के नेतृत्व में केरल का कट्टरपंथी तत्वों एवं कट्टरवाद के प्रति नरम रुख रहा है.”

यह भी पढ़ें :-  आज पूरी दुनिया देख रही भारत की युवा शक्ति का सामर्थ्य... 'स्टार्टअप महाकुंभ' में PM मोदी

केंद्रीय राज्य मंत्री ने वाम मोर्चे और कांग्रेस को घेरा

उन्होंने आरोप लगाया कि केरल में कांग्रेस एवं वाम मोर्चा दोनों का, राज्य में कट्टरपंथी तत्वों के तुष्टीकरण का इतिहास रहा है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने दावा किया कि दोनों दलों ने राज्य में बढ़ते कट्टरपंथ को लेकर आंखें मूंद ली हैं. उन्होंने विजयन को ‘‘झूठा” करार दिया. वहीं, मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि चंद्रशेखर ‘सिर्फ जहरीले नहीं’ था, बल्कि ‘बेहद जहरीले’ हैं. कोच्चि के निकट कलमश्शेरी में विस्फोट उस वक्त हुआ था जब रविवार को ईसाई समुदाय के ‘यहोवा के साक्षी’ संप्रदाय की प्रार्थना सभा का आयोजन हो रहा था.

शुरू में विस्फोट में एक महिला की मौत हुई और 60 लोग घायल हुए जिनमें से छह की हालत गंभीर थी. इसके बाद गंभीर रूप से घायल छह लोगों में से 53 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया. सोमवार सुबह तक घटना में 12 वर्षीय लड़की के दम तोड़ने से मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई. लड़की विस्फोट की घटना में 95 फीसदी तक झुलस गई थी.

ये भी पढ़ें : यदि आजम खान का ‘एनकाउंटर’ हुआ तो देश में क्या होगा, इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते: राम गोपाल यादव

ये भी पढ़ें : टाटा मोटर्स के पक्ष में फैसले पर TMC ने कहा- सरकार के सामने कानूनी रास्ते खुले हैं

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button