युवा से उम्रदराज चेहरे तक… 40 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में कांग्रेस का दांव समझिए

सबसे युवा और उम्रदराज चेहरा– कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट में आदित्य सुरजेवाला को सबसे युवा उम्मीदवार के तौर पर उतारा है.वहीं सबसे उम्रदराज उम्मीदवार वरिंदर कुमार शाह हैं.कांग्रेस ने आदित्य पर कैथल तो वहीं 70 साल के वरिंदर शाह पर पानीपत सिटी से भरोसा जताया है.
जातीय समीकरण पर फोकस– कांग्रेस ने अपनी 45 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा है. पार्टी ने टिकट का बंटवारा कुछ इस कदर किया है कि हर समुदाय को साधा जा सके. कांग्रेस ने 14 जाट, 12 ओबीसी, 4 पंजाबी, 2 मुस्लिम, 2 ब्राह्मण,2 वैश्य, 1 राजपूत,1 जाट सिख उम्मीदवार पर भरोसा जातया है.
महिलाओं पर दांव– कांग्रेस ने अपनी लिस्ट में 6 महिला उम्मीदवारों को टिकट देकर आधी आबादी पर भी अपना पूरा फोकस रखा है. पूजा चौधरी को मुलाना,सुमिता विर्क को करनाल,अनीता यादव को अटेली,पर्ल चौधरी को पटौदी और पराग शर्मा को बल्लभगढ़ से चुनावी मैदान में उतारा है.
बीजेपी के सवाल पर कांग्रेस का जवाब
तीसरी लिस्ट देरी से घोषित किए जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर सवाल उठाए. तो वहीं कांग्रेस ने बीजेपी को खुद की चिंता करने की सलाह दे डाली. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दावदारों से पैसे लेने के बाद भी देरी से लिस्ट जारी की. जिस पर कांग्रेस मीडिया प्रभारी चांदवीर हुड्डा ने कहा कि पार्टी ने अपनी रणनीति के हिसाब से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. बीजेपी अपनी चिंता करे.