देश

एग्जिट पोल के नतीजे किस ओर कर रहे इशारा? समझिए संजय पुगलिया से

Exit Polls 2024: लोकसभा चुनाव 2024(Lok Sabha Election 2024) के नतीजे 4 जून को मतगणना के बाद सामने आएंगे. लेकिन एक्जिट पोल्स में यह स्पष्ट अनुमान जताया गया है कि देश में एक बार फिर बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार आ रही है. एक्जिट पोल्स को लेकर एनटीवी के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने एक सटीक विश्लेषण किया है.

एनटीवी के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने कहा कि ज्यादातर एक्जिट पोल्स में बीजेपी को 300 से 350 सीटें मिल रही हैं. हालांकि, कई लोगों ने चुनाव शुरु होते ही माना था कि इस चुनाव में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी. आपको याद होगा कि बाद के चरणों में कई चर्चाएं चली थी, जिसमें कहा जा रहा था कि माहौल बदल रहा है. चुनाव लोकलाइज हो गया. यह सीट फंस गई है तो वो सीट फंस गई है. लेकिन इस सब बातों का असर नहीं दिख रहा है.

एनटीवी के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने कहा, “सबसे ज्यादा चर्चा पश्चिम बंगाल की हो रही थी, जो एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं. वो यह बता रहे हैं कि बंगाल में भी बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी. यहां बीजेपी की 2-3 सीटें बढ़ सकती है. महाराष्ट्र में मुकाबला थोड़ा टफ होता दिख रहा है. लेनिक यहां भी एनडीए को बहुत बड़ा नुकसान होता हुआ नहीं दिख रहा है.”

“मोदी बड़ा फैक्टर…”
एनटीवी के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने कहा कि आंध्र प्रदेश में भी चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन हो सकता है. इसका फायदा लोकसभा चुनाव पर भी देखने को मिलेगा. दक्षिण भारत के राज्यों में बीजेपाी अच्छा प्रदर्शन करेगी. बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी. जीत में मोदी बड़ा फैक्टर होगा. एग्जिट पोल का असर सोमवार को शेयर बाजार में देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें :-  महाराष्‍ट्र : शपथ ग्रहण के बाद अब विभागों के बंटवारे पर सस्‍पेंस, BJP और फडणवीस के लिए बड़ी चुनौती

एग्जिट पोल्स के अनुसार नरेंद्र मोदी हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.  लोकसभा की कुल 543 सीटें हैं. बहुमत के लिए 272 सीटें जरूरी हैं.   The Hindkeshariपोल आफ पोल्स के आकलन के मुताबिक एनडीए को 366 सीटें, इंडिया गठबंधन को 144 सीटें और अन्य को 33 सीटें मिलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- 
The Hindkeshariपोल ऑफ पोल्स : अबकी बार NDA 350 पार, दक्षिण में BJP का ‘वड़क्कम’, उत्तर में मोदी की आंधी


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button