पीएम मोदी का फ्रांस दौरा कितना महत्वपूर्ण… कांग्रेस सांसद शशि थरूर से समझिए
![](https://i0.wp.com/thehindkeshari.in/wp-content/uploads/2025/02/2ph2j96g_shashi-tharoor_625x300_30_August_24.jpg?fit=1200%2C738&ssl=1)
PM Modi’s France Tour And Shashi Tharoor: प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस दौरे पर हैं. 10 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर प्रधानमंत्री फ्रांस गए हैं. यहां पर वह एआई एक्शन समिट की सहध्यक्षता करेंगे. यह विश्व के नेताओं और वैश्विक टेक सीईओ का समिट है, जिसमें इनोवेशन और सार्वजनिक भलाई के लिए एआई टेक्नोलॉजी पर विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा. The Hindkeshariसे बातचीत में पीएम मोदी की इस यात्रा की कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दिल खोलकर तारीफ की है और इसे भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना है.
क्या बोले शशि थरूर
शशि थरूर ने कहा कि पीएम मोदी फ्रांस एक्चुअली बाइलेटरल विजिट पर नहीं जा रहे हैं. प्रधानमंत्री को एआई एक्शन समिट में एक सह-अध्यक्ष के नाते जा रहे हैं. एआई मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ये एक बड़ा समिट है. ये बहुत बड़ी मीटिंग है और हमारे प्रधानमंत्री को इतनी महत्वपूर्ण भूमिका मिली है तो ये हमारे देश के लिए बहुत अच्छी बात है. एआई अभी पूरी दुनिया को बदल रहा है और अगर हम एआई को अच्छी तरह नहीं इस्तेमाल करेंगे और अगर एआई पर जब अंतरराष्ट्रीय नियम बनाए जा रहे हों और भारत की आवाज नहीं सुनी गई तो हमारे देश को बहुत नुकसान होगा. तो ये बेस्ट है कि हम शुरुआत से ही हो वहां मौजूद रहें.
एआई पर होंगे महत्वपूर्ण फैसले
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि एआई के मामले में हम जरा सा पीछे हैं. एक एआई सेफ्टी इंस्टीट्यूट स्थापित करने के मामले में पिछड़ रहे हैं. मैंने कुछ दिनों पहले पब्लिकली मांग की है कि ये जल्दी हो जाना चाहिए. सारे एआई सेफ्टी इंस्टीट्यूट के साथ हम भी शामिल हों. एआई पर रेगुलेशंस बनाते वक्त हमारे प्रधानमंत्री की आवाज सुनाई देना भारत के लिए महत्वपूर्ण विषय है. मैं खुश हूं की पीएम मोदी वहां गए हैं. पेरिस के बाद वो अमेरिका जा रहे हैं. अमेरिका दौरा तो हमारे दो देशों के संबंधों के बारे में है. मेरे ख्याल में वहां काफी बड़े-बड़े प्रश्नों पर बात होगी. टैरिफ और डिपोर्टेशन विषय पर प्रधानमंत्री को मेरे ख्याल में बात करनी चाहिए. बंद दरवाजों में बातचीत होती है तो उसमें किसी का अपमान नहीं होता, लेकिन फ्रैंकली बात करने की ज़रूरत है.
फ्रांस के राष्ट्रपति क्या बोले
पीएम मोदी के दौरे से पहले फ्रांस की एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में वहां के राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा, “मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ हमारा भी दृढ़ विश्वास है कि भारत और फ्रांस दो महान शक्तियां हैं और हमारे बीच विशेष संबंध हैं. हम अमेरिका का सम्मान करते हैं और उसके साथ काम करना चाहते हैं, हम चीन के साथ भी काम करना चाहते हैं, लेकिन किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहते हैं.” फ्रेंच राष्ट्रपति ने कहा, “भारत और फ्रांस अग्रणी हैं, लेकिन अमेरिका और चीन हमसे बहुत आगे हैं. हम एआई पर एक साथ काम करना चाहते हैं. पीएम मोदी भी नई टेक्नोलॉजी का फायदा उठाना चाहते हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि यह भारत में भी हो.”