देश

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कैसे जीती बीजेपी, फॉर्म्युला समझिए


नई दिल्ली:

हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और वह 49 सीट पर आगे है जबकि कांग्रेस 35 सीट पर आगे है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विनेश फोगाट, उदय भान, निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल अपनी-अपनी सीटों पर आगे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज, इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के अभय सिंह चौटाला और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दुष्यंत चौटाला अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. 

निर्वाचन आयोग के दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भाजपा ने 49 सीट और कांग्रेस ने 35 सीट पर बढ़त बनायी है। निर्दलीय प्रत्याशी चार सीट पर आगे हैं जबकि इनेलो और बहुजन समाज पार्टी एक-एक सीट पर आगे है. आम आदमी पार्टी (आप) अभी मुकाबले में कहीं नहीं दिखायी दे रही है. एग्जिट पोल के दावों के विपरित परिणाम हरियाणा में देखने को मिले हैं. 

चुनाव के दौरान और मतदान के बाद भी कई एजेंसी और राजनीतिक जानकारों की तरफ से दावे किए जा रहे  थे कि इस चुनाव में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि किस तरह से बीजेपी ने बाजी पलट दी. 

जाटलैंड में बीजेपी ने पलट दी बाजी?
जाट बहुल  (25 पर्सेंट से ज्यादा) वाली सीटों पर यह दावे किए जा रहे थे कि बीजेपी को इन सीटों पर नुकसान उठाना पड़ सकता है. हालांकि जाट बहुल सीटों पर भी बीजेपी को उतना अधिक नुकसान होता नहीं दिख रहा है जितनी उम्मीद की गयी थी. बीजेपी के उम्मीदवार 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं जननायक जनता पार्टी को इस क्षेत्र में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें :-  भय का माहौल बनाएंगे, जंग जारी रहेगी.... भ्रष्टाचारियों पर PM मोदी का प्रहार

शहरी सीटों पर बीजेपी का कैसा रहा प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में शहरी सीटों पर शानदार प्रदर्शन किया है. पार्टी को शहरी सीटों पर अच्छी सफलता मिली है. ग्रामीण सीटों की तुलना में बीजेपी का प्रदर्शन शहरी क्षेत्र में काफी बेहतर रहा है. शहरी क्षेत्र के मतदाता एक बार फिर बीजेपी पर विश्वास करते नजर आए. 

ग्रामीण क्षेत्र की सीटों पर बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ा
ग्रामीण क्षेत्र की सीटों पर भी बीजेपी को जैसी उम्मीद थी उससे बेहतर परिणाम सामने आए हैं. बीजेपी को जहां जाट बहुल क्षेत्र में नुकसान हुआ है वहीं दलित बहुल सीटों और ग्रामीण क्षेत्रों की सीटों पर बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है.  बीजेपी को उम्मीद से बढ़कर इस क्षेत्र में सफलता मिली है. 

Latest and Breaking News on NDTV

निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी कांग्रेस को दिया झटका
निर्दलीय उम्मीदवारों में कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल हिसार सीट से अपनी करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के राम निवास राड़ा से 3,836 मतों के अंतर से आगे हैं. भाजपा विधायक कमल गुप्ता हिसार से पिछड़ गए हैं. बाला छावनी से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अनिल विज 671 मतों के मामूली अंतर से निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा सरवारा से पीछे हैं. 

बढ़त बनाने वाले अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों में गन्नौर से देवेंद्र कादियान (बागी भाजपा नेता) और बहादुरगढ़ से राजेश जून (बागी कांग्रेस नेता) शामिल हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के अत्तर लाल अटेली सीट पर भाजपा की अपने प्रतिद्वंद्वी आरती सिंह राव से 5,424 मतों के अंतर से आगे हैं.आरती केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम से भाजपा सांसद राव इंदरजीत सिंह की बेटी हैं.बसपा ने इनेलो के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था.

यह भी पढ़ें :-  हरियाणा-जम्‍मू कश्‍मीर इलेक्‍शन रिजल्‍ट : जानिए किन-किन राज्‍यों में बीजेपी की सरकार

ये भी पढ़ें-:

Haryana Election Results: बंपर जीत की ओर बीजेपी, जानें हरियाणा में कौन जीता, कौन हारा


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button