नोएडा में डंपिंग साइट पर अज्ञात लोगों ने लगाई आग
नई दिल्ली:
नोएडा सिटी सेंटर के पास हॉर्टिकल्चर डंपिंग यार्ड में सोमवार को आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा, “शाम 6 बजे आग लगने की सूचना मिली. मौके पर 15 फायर टेंडर भेजी गई”. नोएडा प्राधिकरण के उपनिदेशक आनंद मोहन सिंह ने बताया कि हॉर्टिकल्चर डंपिंग यार्ड में आग कुछ अज्ञात लोगों ने लगाई है. शाम को ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने कहा कि 2-3 लड़के यहां आए थे और आग लगा दी . गार्ड ने उनका पीछा करने की कोशिश की. आग पर काबू पा लिया गया है.
यह भी पढ़ें
प्रत्यक्षदर्शी गार्ड सतेंद्र ने बताया, “जैसे ही मैं गार्ड रूम से बाहर आया तो मैंने आग देखी. मैंने एक व्यक्ति को बाइक पर जाते देखा. मैंने उसका पीछा करने की कोशिश की लेकिन वह भाग निकला”.
महाकाल मंदिर में आग लगने से 14 पुजारी झुलसे
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में सोमवार को भस्म आरती के दौरान आग लगने से सेवकों समेत 14 पुजारी झुलस गए. उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आग सुबह 5:50 बजे लगी जब पूजा की थाली में गुलाल या रंगीन पाउडर गिर गया, जिसमें जलता हुआ कपूर था. चौदह पुजारी झुलस गए.
नीरज कुमार सिंह ने बताया, आग उस समय लगी जब ‘गुलाल’ पूजा की थाली पर गिर गया, जिसमें जलता हुआ ‘कपूर’ था. बाद में आग फर्श पर पर फैल गयी और लपटों में तब्दील हो गयी. कुछ घायलों का इलाज यहां जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि आठ अन्य ने इंदौर में इलाज की मांग की है.
ये भी पढ़ें- अयोध्या के भव्य राम मंदिर में मनाई गई पहली होली, देखें तस्वीरें