देश

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अयोध्या में चंपत राय को बिहार के नदियों और मदिरों से एकत्रित मिट्टी सौंपी

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री के साथ सांसद गोपाल जी ठाकुर, विधान परिषद हरि सहनी, विधायक पवन यादव, यात्रा के संयोजक अर्जित चौबे, श्रीराम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर के अध्यक्ष  कृष्णकांत ओझा, अविरल चौबे, विनोद ओझा आदि उपस्थित थे.

बिहार के इन जगहों से अयोध्या आई यात्रा

बिहार में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के नेतृत्व में निकली यात्रा के दौरान प्रमुख मंदिरों से एकत्रित मिट्टी व जल अयोध्या धाम में श्री राय को सौंपा गया. आविर्भाव यात्रा कहलगांव भागलपुर बिहार से निकली थी. इसमें उत्तरायण गंगा जल एवं मृतिका वशिष्ठेश्वर धाम, श्रृंगी ऋषि तपस्थल, कहलगांव, गंगा जल एवं मृतिका बाबा बृधेश्वरनाथ, गंगा जल एवं मृतिका बाबा मानसकामना महादेव, चंपानगर,गंगा जल एवं मृतिका बाबा अजगैबीनाथ महादेव, सुल्तानगंज, अंग जनपद, भागलपुर, शामिल रहे. 

इसी तरह इसमें ऋषि श्रृंगी कुंड जल एवं मृतिका, जलप्पा मंदिर, लखीसराय, मंदार पर्वत क्षेत्र, काशी विश्वनाथ पापहरणी जल मृतिका एवं बाबा मधुसूदन जल बौंसी, बांका, विष्णुपद मंदिर गया जी तीर्थ क्षेत्र, फल्गु नदी जल एवं मृतिका, गया, चंडिका स्थान, गंगा जल एवं मृतिका, कष्टहरनी घाट, मुंगेर, बिहार की मिट्टी व जल शामिल हैं.

मिथिला क्षेत्र बिहार की यात्रा सीता माता मायका मिथिला से मां जानकी का वस्त्र, आभूषण, श्रृंगार, मखाना लेकर पहुंची. साथ ही चिरांद तीर्थ, सरयू, सोन एवं गंगा संगम का जल एवं मृतिका सारण, छपरा, बिहार की भी मिट्टी व जल एकत्रित कर अयोध्या धाम लाया गया. 

स्थानीय लोगों ने स्वागत किया

बिहार के बक्सर से अभ्युदय यात्रा निकली गई थी. यात्रा का रामेश्वरनाथ मंदिर, अहिल्या स्थान, ब्रह्मेश्वरनाथ महादेव, नारद मुनि आश्रम, भार्गव मुनि आश्रम, उद्दालक ऋषि आश्रम, भगवान वामन आश्रम, महर्षि विश्वामित्र आश्रम, रामेश्वरनाथ मंदिर, रामरेखा घाट बक्सर अयोध्या धाम पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. मिट्टी व जल को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को सौंपा गया.

यह भी पढ़ें :-  बाप को पीटा, मां की फोड़ी आंख... : जानिए कैसा हैवान है 2000 करोड़ ड्रग्स केस वाला अखलाक

ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर वायु प्रदूषण: केंद्र ने गैर जरूरी निर्माण कार्य, प्रदूषण करने वाले वाहनों पर लगाई रोक

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: BJP का मुकाबला करने के लिए अपनी ‘पीडीए’ रणनीति तेज कर रही सपा

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button