केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की अपील की
नई दिल्ली:
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की अपील की है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, प्रधानमंत्री मोदी के आह्वाहन पर इस 9 से 15 अगस्त तक पुनः देशव्यापी #HarGharTiranga अभियान चलाया जायेगा. इस आप सब से अनुरोध है कि हम सभी देश की एकता और अखंडता के लिए अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी को http://harghartiranga.com पर अपलोड करें.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वाहन पर इस 9 से 15 अगस्त तक पुनः देशव्यापी #HarGharTiranga अभियान चलाया जायेगा।
आप सब से अनुरोध है कि हम सभी देश की एकता और अखंडता के लिए अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी को https://t.co/dacuV1unlf पर अपलोड करें।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 4, 2024
गृहमंत्री ने भी हर घर तिरंगा अभियान में शिरकत की अपील की
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि यह एक राष्ट्रीय आंदोलन बन गया है जो हर भारतीय में बुनियादी एकता को जागृत करता है. अमित शाह ने कहा कि नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहिए, उसके साथ एक सेल्फी लेनी चाहिए और ‘हर घर तिरंगा’ की वेबसाइट पर तस्वीर अपलोड करनी चाहिए.
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा त्याग, निष्ठा व शांति का प्रतीक है. हर घर तिरंगा अभियान आजादी के नायकों को याद करने, राष्ट्रप्रथम का संकल्प लेने और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने का माध्यम है. पीएम मोदी जी के आह्वान पर यह अभियान बीते दो वर्षों से जन-जन का अभियान बन गया है. आगामी 9 से 15 अगस्त तक आप भी अपने घरों में तिरंगा लहराकर वेबसाइट पर अपनी सेल्फी अपलोड करें.”
यूपी में 13 से 15 अगस्त तक हर घर फहराया जाएगा तिरंगा
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया जाएगा. सीएम ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की विभिन्न ऐतिहासिक घटनाओं में काकोरी ट्रेन एक्शन अत्यंत महत्वपूर्ण है. प्रदेश सरकार काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव को पूरे राज्य में विभिन्न गतिविधियों के साथ वर्षपर्यंत धूमधाम से मनाएगी. इस वर्ष 13 से 15 अगस्त 2024 के मध्य प्रदेशव्यापी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आयोजित किया जाएगा.