देश

UP : होमवर्क न करने पर 10वीं के छात्र ने गढ़ी अपने अपहरण की कहानी और फिर…

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

हरदोई में कार सवार युवकों ने स्कूल से लौट रहे एक छात्र से रास्ता पूछने के बहाने उसे दवा सूंघा कर बेहोश कर दिया और फिर अगवा कर ले गए. छात्र का आरोप है कि जब उसे होश आया तो युवकों ने उससे धार्मिक नारे लगवाए और उसपर ब्लेड से हमला किया. इसके बाद छात्र को देर शाम आरोपी रोड पर फेंक कर चले गए. छात्र को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. 

मामले को लेकर पुलिस ने इस तरह की घटना से इनकार किया है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में बच्चा अकेले आता नजर आ रहा है. बच्चे से पूछने पर उसने बताया कि होमवर्क पूरा नहीं था इसलिए वह स्कूल नहीं जाना चाहता था और इसीलिए पूरी कहानी गढ़ी थी. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि छात्र को भविष्य में इस तरह की गलती न करने की नसीहत दी गई है.

बिलग्राम कस्बे के एक मोहल्ला मलकंठ निवासी बालक कक्षा 10 का छात्र है. पिता के साथ बिलग्राम कोतवाली पहुंचकर उसने बताया कि स्कूल से वह घर जा रहा था. दोपहर में एक बजे चार लोगों ने उसे वैन में डाल लिया. उसके साथ मारपीट की और धार्मिक नारे लगवाए जाने को लेकर प्रताड़ित किया. हाथ पर तीन चार जगह ब्लेड मार दिया और शाम को गुलाब बाड़ी चुंगी पर छोड़कर भाग गए. 

पुलिस ने इस घटना से इनकार कर दिया और बताया कि स्कूल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पूरी बात गलत निकली. पूछने पर छात्र ने बताया कि होमवर्क पूरा नहीं था इसलिए स्कूल नहीं जाना चाहता था और इसीलिए पूरी कहानी गढ़ी थी. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि छात्र को भविष्य में इस तरह की गलती न करने की नसीहत दी गई है. (मो. आसिफ की रिपोर्ट)


यह भी पढ़ें :-  कांग्रेस के ‘पतन’ पर मेरी संवेदनाएं, 40 सीट ही बचा ले अगले चुनाव में: प्रधानमंत्री मोदी

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button