देश

यूपी : खाना परोसने में देरी से नाराज दूल्‍हे का शादी से इनकार, बाद में फुफेरी बहन से किया निकाह


चंदौली:

शादी समारोहों के दौरान देरी होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन उत्तर प्रदेश के चंदौली का मामला जरा हटके है. यहां पर दोस्तों के सामने खाना परोसने में हुई देरी से दूल्हा इस कदर नाराज हुआ कि शादी छोड़कर बारातियों के साथ वापस अपने घर लौट गया. दूल्‍हा इस कदर नाराज था कि उसने अपनी बुआ की बेटी से उसी दौरान निकाह भी पढ़ लिया. घटना से आहत दुल्‍हन पक्ष के लोग एसपी ऑफिस पहुंचे और उन्‍होंने न्याय की गुहार लगाई. लड़के वालों द्वारा लड़की के परिवार को एक लाख साठ हजार रुपये की राशि देने की सहमति के बाद थाने में दोनों पक्षों के बीच सुलहनामा हो गया. 

मुगलसराय कोतवाली के हमीदपुर गांव निवासी रेशमा का निकाह छह महीने पहले गांव के ही मेहताब से तय हुआ था. 22 दिसंबर को दोनों की शादी होनी थी. लड़की के पिता गुजरात के सूरत में व्यवसाय करते हैं, जबकि लड़के की हमीदपुर गांव में चाय-पानी और किराने की दुकान है. शादी के दिन लड़की पक्ष ने सभी तैयारियां कर ली. ढोल नगाड़ों के साथ दोपहर करीब 3 बजे दुल्हन के घर बारात पहुंची. घरातियों ने बारातियों को मिठाई खिलाकर गर्मजोशी से स्वागत किया. 

दोस्‍तों ने उड़ाया मजाक, नाराज हो गया दूल्‍हा

जानकारी के मुताबिक, लड़की पक्ष ने बारातियों को खाना खिलाया और उनका हर तरह से ख्याल रखा. भोजन के दौरान दूल्हा भी अपने दोस्तों के साथ खाना खाने बैठा. इस बीच दूल्हे को अच्छे तरीके से भोजन कराने में कुछ देरी हो गई तो दूल्हे के दोस्त उसका मजाक उड़ाने लगे. होने वाले ससुराल में मजाक से दूल्हा मेहताब काफी नाराज हो गया और लड़की पक्ष को भला-बुरा कहने लगा.

यह भी पढ़ें :-  घरों के मामले में मुंबई दुनिया का तीसरा सबसे महंगा शहर, जानें इस लिस्ट में दिल्ली का है कौन सा नंबर

यह देखकर दूल्हे के पिता और अन्य बाराती भी नाराज हो गए. वहां मौजूद गांव के संभ्रांत लोग बीच-बचाव करने में लगे और दूल्हे पक्ष को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दूल्हा नहीं माना. इसके बाद बारात वापस लौट गई. 

दूल्‍हे का फुफेरी बहन से कराया निकाह

इस घटना के बाद दुल्हन के घर खुशी का माहौल देखते ही देखते गम में बदल गया. दुल्हन और उसकी मां के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. दुल्हन के पिता को उनके रिश्तेदार ढांढस बंधाने में लगे हुए थे.

उधर, इस पूरे घटनाक्रम के बीच दूल्हे के पिता ने शादी में शामिल होने आई अपनी बहन की बेटी से अपने बेटे मेहताब का निकाह पढ़वा दिया. यह खबर सुनते ही दुल्हन के घर में मायूसी छा गई. वहीं दूल्हे पक्ष के खिलाफ नाराजगी भी बढ़ गई.

लड़की ने एसपी से लगाई न्‍याय की गुहार 

दुल्हन रेशमा अपने माता-पिता के साथ पहले 23 दिसंबर को मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत पुलिस चौकी औद्योगिक नगर पहुंची और अपनी आपबीती बताई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

इस पर वह अपने माता-पिता के साथ 24 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. रेशमा की मां नसीरुन निशा ने दूल्हे पक्ष के खिलाफ एसपी आदित्य लांग्‍हे को पांच लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की. 

इस तरह से बनी दोनों पक्षों के बीच सहमति

दुल्हन की मां ने शिकायत में कहा कि 200 लोग बाराती बनकर घर पर आए थे. बारातियों की आवभगत करने के साथ ही निकाह की तैयारी की जा रही थी, तभी दूल्हे और उनके पक्ष के लोग खाने में देरी होने का बहाना बनाकर गाली देकर चले गए, जबकि डेढ़ लाख रुपए का दहेज उसी दिन लड़के के घर भेजा गया था. वहीं दुल्‍हन रेशमा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक से कहा कि करीब 7 लाख का नुकसान हुआ है. ऐसी स्थिति में दूल्‍हे पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें :-  घोड़े पर सवार होकर मंदिर पहुंचे चोर, दान-पेटी उखाड़ने की कोशिश; Video में देखें आगे क्या हुआ?

एसपी के निर्देश पर मुगलसराय कोतवाली में दोनों पक्षों को बुलाया गया. साथ ही गांव के संभ्रांत लोगों को भी बुलाया गया. घंटों चली बातचीत के बाद आखिरकार दोनों पक्षों में सहमति बनी और लड़के पक्ष ने लड़की पक्ष को 1.61 लाख रुपये की राशि देने पर सहमति व्‍यक्‍त की और मुगलसराय पुलिस को दोनों पक्षों ने सुलहनामा दिया. 

दोनों पक्षों के बीच हुआ लिखित समझौता : पुलिस

इस संबंध में प्रभारी सीओ राजेश राय ने बताया कि ग्राम हमीदपुर निवासी दो मुस्लिम परिवारों के बीच 22 दिसंबर 2024 को शादी तय होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से लड़के पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया और बारात वापस चली गई. इस संबंध में लड़की पक्ष ने प्रार्थना पत्र देकर पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की थी. उन्‍होंने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा विवाह में खर्च धनराशि को वापस करते हुए लिखित समझौता किया गया है कि अब हम इसमें कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं, इसलिए इस मामले में अब कोई विधिक कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button