देश

यूपी उपचुनाव Exit Poll LIVE: यूपी में योगी मार रहे अखिलेश से बाजी, BJP-7 और SP को 2 सीटें

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर आज हुए हैं मतदान


नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर पर उपचुनाव को लेकर MATRIZE ने अपना एक्जिट पोल जारी कर दिया है. इस एक्जिट में पोल में NDA को बढ़त दी गई है. इस एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में एनडीए को सात सीटों पर बढ़त दिख रही है जबकि समाजवादी पार्टी कुल दो सीटों पर आगे बताई जा रही है. यूपी के नतीजों पर सबकी नजर है. यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का मुकाबला भी माना जा रहा है. 9 सीटों पर जंग किस कदर तेज है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार को महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की वोटिंग में सबसे ज्यादा चर्चा यूपी की इन 9 सीटों पर उपचुनाव की रही. बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच वोटिंग के दौरान एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए गए और मामला चुनाव आयोग तक पहुंचा. उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. अब ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इन 9 सीटों पर जनता ने किस पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है. वोटिंग के बाद EXIT Poll से कुछ कुछ इशारा इस ओर कर सकते हैं. सभी नौ सीटों के EXIT POLL के नतीजे हम यहां देने जा रहे हैं.   

महाराष्ट्र का EXIT POLL RESULT यहां देखें

एग्जिट पोल रिजल्ट LIVE: महाराष्ट्र और झारखंड, दोनों राज्यों में किसकी सरकार

एजेंसी एनडीए सपा
MATRIZE 7 2
P-Marq
 
People Pulse 
सीट एजेंसी एजेंसी एजेंसी
फूलपुर
कटेहरी
सीसामऊ
मझवां
गाजियाबाद सदर
खैर
मीरापुर
कुंदरकी

निर्वाचन आयोग ने वोटिंग करने जा रहे मतदाताओं के पहचान पत्र जांचने वाले दो पुलिस अधिकारियों एसआई अरुण कुमार सिंह और एसआई राकेश कुमार नादर को सस्‍पेंड कर दिया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनाव के दौरान कुछ समुदायों को मतदान से रोके जाने की शिकायत की थी. इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने ये कदम उठाया है. इधर, सीसामऊ से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने समाजवादी कार्यकर्ताओं पर पत्थरबाजी करने के आरोप लगाए हैं. 

यह भी पढ़ें :-  उत्तर प्रदेश उपचुनाव: INDIA-NDA में खींचतान! सीट शेयरिंग पर कहां फंसा है पेच?

LIVE Updates : 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button