UP Lok Sabha Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश में किसका पलड़ा भारी? किसे मिलेगा जनता का साथ

नई दिल्ली:
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना के लिए उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 81 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. चुनावी नतीजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजनीतिक भविष्य का निर्धारण करेंगे, जो प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से ‘हैट्रिक’ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, स्मृति ईरानी, अनुप्रिया पटेल और अन्य नेताओं के भाग्य का फैसला भी आज होगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी प्रदेश की रायबरेली सीट से उम्मीदवार हैं.
लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के परिवार के पांच सदस्य भी मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला आज ईवीएम खुलने के बाद होगा. इनमें स्वयं अखिलेश यादव (कन्नौज से), उनकी पत्नी और मौजूदा सांसद डिंपल यादव (मैनपुरी से), धर्मेंद्र यादव (आजमगढ़ से), अक्षय यादव (फिरोजाबाद से) और आदित्य यादव (बदायूं से) हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य का कुल मतदान प्रतिशत 56.92 प्रतिशत रहा, जो 2019 के 59.11 प्रतिशत के आंकड़े से 2.19 प्रतिशत कम है.
साल 2019 में क्या रहा था रिजल्ट (Lok Sabha Chunav Results 2024)
साल 2019 में बीजेपी ने यूपी में शानदार प्रदर्शन किया था. बीजेपी ने राज्य की 80 सीटों में से 62 सीटें में जीत दर्ज की थी. जबकि सहयोगी अपना दल (एस) ने दो सीट जीतीं थी. वहीं कांग्रेस ने एकमात्र रायबरेली सीट पर जीत हासिल कर सकी थी. जहां से सोनिया गांधी चुनाव जीती थी.
बसपा ने अकेले लड़ा चुनाव (UP Election Result 2024 )
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के गठबंधन ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में सफलता हासिल की थी. हालांकि, इस बार राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं. बसपा ने इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है.
कड़ी सुरक्षा में होगी मतणगना
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना से पहले हर मतगणना केंद्र पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.