देश

यूपी के शख्स ने मंगलुरु में किया सुसाइड, 20 मिनट के वीडियो में महिला CISF अधिकारी पर लगाए कई आरोप

अतुल सुभाष सुसाइड केस के बाद हाल ही में टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा ने पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर सुसाइड कर लिया. अब आत्महत्या के एक और दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. मंगलुरु में एक शख्स ने CISF महिला अधिकारी पर शोषण का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली. यूपी के इस शख्स ने ये दावा करते हुए अपनी जीवनलीला खत्म कर ली कि CISF की एक महिला अधिकारी ने उसके साथ धोखा किया और शोषण किया. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी अभिषेक सिंह (40) के रूप में हुई है, जिन्होंने राव एंड राव सर्किल के पास एक लॉज में फांसी लगा ली.

सुसाइड करने से पहले अभिषेक ने 20 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए इसी महिला को जिम्मेदार ठहराया और इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अपलोड कर दिया.

महिला पर लगाया गुमराह और धोखे का आरोप

चेन्नई की एक निजी कंपनी में काम करने वाले अभिषेक अपने सहकर्मियों के साथ एक प्रदर्शनी देखने के लिए मंगलुरु आए थे. वीडियो में उन्होंने CISF की असिस्टेंट कमांडेंट पर उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महिला ने उन्हें फंसाया और नहीं बताया कि वह पहले से शादीशुदा और एक बच्चे की मां है. इसके बावजूद धोखा देते हुए महिला ने उनके साथ संबंध बनाए. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि उसने भावनात्मक, शारीरिक और आर्थिक रूप से उसका फायदा उठाया और उससे 8 लाख रुपये का सोना हड़प लिया. उन्होंने यह भी बताया कि उसके कई लोगों के साथ ऐसे ही रिश्ते थे. स्थानीय अधिकारियों ने मामला दर्ज कर लिया है और उनकी मौत की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें :-  मुंबई में पुणे वाला हादसा, नाबालिग ने SUV से युवक को रौंदा, मौके पर मौत

‘नहीं पता था पहले से शादीशुदा और एक बच्ची की मां है’

अभिषेक ने एक वीडियो भी जारी किया है. उन्होंने बताया कि CISF अफसर की फिलहाल अहमदाबाद में पोस्टिंग है. डेढ़ साल पहले मुलाकात हुई थी,इसके बाद बातचीत शुरू हो गई. लड़की सुंदर थी और पावरफुल पोजिशन पर थी, लगा अच्छी है, तो मैंने प्रोपोज कर दिया. मुझे नहीं पता था कि वह शादीशुदा और एक बेटी की मां है, हमारे संबंध गहरे हो गए.

‘वो ऐसे मोड़ पर ले आई अब जीना बेकार है’ 

उन्होंने आगे वीडियो में आरोप लगाया कि अब इस महिला ने मुझे ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है कि जीना बेकार है. मैंने जबरदस्ती पति से बात करके इसका नंबर मांगा, धमकी दी कि बचना है तो 4 लाख दे दो, इसके बाद पति ने मेरी बात करवाई. उसका पति भी ठीक नहीं है. इन लोगों को दूसरों के इमोशन से खेलना आता है. मैं इनके चक्कर में बुरी तरह फंस गया हूं. वह CISF में एक ओहदे पर है, तो ऐसे कैसे विवाहेत्तर संबंध बना सकती है. यूज करो और छोड़ दो वाला कल्चर सही नहीं है. मुझे काफी कुछ करना था अपने गांव के लिए भी लेकिन मुझे ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया कि मैं कुछ नहीं कर सकता. 

‘मैं उसे छोड़ना चाहता था, लेकिन उसने छोड़ने नहीं दिया’

अभिषेक ने वीडियो में आगे कहा कि जब मुझे पता चला कि इसकी शादी हो चुकी है तो इसने मुझे कहा कि इस शादी में उसका विश्वास नहीं. उसका देवर बेटी का उत्पीड़न करता है. वह अपने भाई की शादी के बाद अप्रैल में पति से तलाक ले लेगी. जब मैंने इसे छोड़ना चाहा तो रात में फोन करके न्यूड फोटो भेजती थी. सब डाटा आप चेक कर सकते हैं. इसने मेरे साथ बहुत गलत किया. इसका पति भी ठीक नहीं है. 

यह भी पढ़ें :-  मेरी जान को खतरा, अगर कुछ हुआ तो... औरंगजेब वाले बयान पर मचे बवाल के बीच अबू आजमी ने लगाया ये आरोप

‘मैंने उसकी सभी बातें मानी’

मैंने इसके प्यार में इसकी सब बातें मानी. अपने घरवालों को भी बताया था. मैं इसकी बेटी को भी संभालने के लिए तैयार हो गया था, लेकिन ये यूज एंड थ्रो करती है. मेरे से सारे खर्चे करवाए. मैं इतना बेइज्जत हो चुका हूं कि मेरा रहना बेकार है. उम्मीद है कि इस पर कुछ एक्शन होगा ताकि ये दोबारा किसी के साथ ऐसा न करे. मैं जीना चाहता था, अपने गांव के लिए कुछ कनरा चाहता था.

‘मुझे नहीं पता था कि मुझसे प्यार नहीं करती’

वीडियो में अभिषेक किसी सोनू-मोनू का नाम लेते भी नजर आए. इसको छोड़ना मत, ये बहुत गंदी है. मुझे नहीं पता था कि ये मुझसे प्यार नहीं करती. वह इमोशनली फंसा रही थी. मैं इस उम्र में पागल हो गया. मुझे लगता था कि मेरे जीवन में कुछ सेटल हो जाएगा. गांव के लिए जितना कर सकते थे, किए. हम और भी करना चाहते थे, लेकिन सारा पैसा खत्म हो गया. 

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या [email protected]
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध – सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button