देश

मनुस्मृति की प्रतिमा जलाने को लेकर BHU में बवाल, छात्रों और प्राक्टोरियल बोर्ड के बीच हुई जमकर धक्का-मुक्की


बनारस:

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कला संकाय चौराहे पर भगतसिंह छात्र मोर्चा के कार्यकर्ता मनुस्मृति प्रतीकात्मक प्रति जलाने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए. सूचना मिलने पर मौके पर ही प्राक्टोरियल बोर्ड भी पहुंची और छात्रों को मना करने लगी लेकिन वहां दर्जनों की संख्या में मौजूद छात्रों ने अपना धरना शुरू कर दिया. 

3 घंटे तक चला विवाद

छात्रों और प्राक्टोरियल बोर्ड के बीच करीब 3 घंटे तक कहां सुनी हुई. चौराहे पर जहां छात्रों ने मनु स्मृति जलाने की बात कही थी वहां पर एक तरफ छठ संगठन बैठ गया तो दूसरी तरफ प्रैक्टोरियल बोर्ड के सदस्य भी बैठ गए और उन्होंने कहा कि आप चौराहे पर मनु स्मृति नहीं जला सकते हैं. लेकिन अचानक छात्रों के एक दल ने मनुस्मृति की प्रति को जलाने का प्रयास किया. इस दौरान प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के साथ धक्का मुक्की शुरू हो गई.

छात्रों और बोर्ड के बीच हुई धक्का मुक्की

प्राक्टोरियल बोर्ड की महिला गार्ड के साथ भगत सिंह छात्र मोर्चा की छात्राओं ने जमकर धक्का मुक्की की. आरोप है कि छात्राओं ने महिला गार्ड को घायल किया तो वहीं दूसरी तरफ भगत सिंह छात्र मोर्चा के छात्रों का कहना है कि प्राक्टोरियल बोर्ड द्वारा हमें मारा पीटा गया है. सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर सभी छात्रों को लंका थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है. 

पुलिस ने कही ये बात

लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि बीएचयू प्राक्टोरियल बोर्ड द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ छात्र-छात्राओं द्वारा मारपीट की गई है. चीफ प्राक्टर के नाम लिखित तहरीर दी गई है. कुछ छात्र छात्राओं को हिरासत में भी लिया गया है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें :-  क्या आपको पता है बजट में सबसे ज्यादा पैसा किसे दिया गया? 

भगत सिंह स्टूडेंट मोर्चा की संयुक्त सचिव ने कही ये बात

भगत सिंह स्टूडेंट मोर्चा की संयुक्त सचिव इप्शिता ने कहा – आज हम सभी मनुस्मृति दहन दिवस पर चर्चा कर रहे थे इस दौरान प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने आरोप लगाया कि टीम द्वारा हमें वहां से जाने के लिए कहा गया उसके बाद इन लोगों ने हमारे द्वारा लगाए गई आग को बुझा दिया गया और हमारे साथ जितने भी लड़के थे उनको गाड़ी में लेकर प्राक्टोरियल ऑफिस लेकर चले गए. छात्राओं ने कहा कि महिला गार्ड द्वारा भी हम लोगों को खींचा गया और बदतमीजी की गई. (रजनीश कुमार की रिपोर्ट)


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button