पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC ने लिया बड़ा एक्शन, उम्मीदवारी रद्द करने के लिए भेजा नोटिस
पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC का बड़ा एक्शन.
पुणे में ट्रेनी आईएएस रही पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. पूजा के खिलाफ UPSC ने कार्रवाई शुरू कर दी है. लोक सेवा आयोग ने पूजा खेडकर की उम्मीदवारी रद्द करने को लेकर नोटिस जारी किया है. साथ ही आयोग उसके खिलाफ FIR भी दर्ज करवाएगा. UPSC का कहना है कि पूजा खेडकर ने फर्जी पहचान बनाकर परीक्षा दी थी. उन्होंने परीक्षा देने के लिए अपनी असली पहचान छुपाई और फर्जी पहचान दिखाकर एग्जाम दिया था. अब आयोग ने पूजा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.आयोग का कहना है कि पूजा खेडकर ने पहचान छिपाकर तय सीमा से ज्यादा परीक्षा दी.
पूजा खेडकर पिछले काफी दिनों से विवादों में घिरी हुई हैं. दरअसल पूजा का सलेक्शन कोटे के तहत हुआ था. जिसके बाद सवाल उठने लगे कि क्या मानसिक रूप से बीमार उम्मीदवार कोटे के तहत IAS बन सकता है. पुणे के जिलाधिकारी दुहास दिवासे ने राज्य के मुख्य सचिव से शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया. पूजा अपने तल्ख तेवर की वजह से पहले ही चर्चा में थीं बाद में उन पर IAS की नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल का आरोप लगने लगा.