दुनिया

नियाग्रा फॉल्स के पास कार ब्लास्ट के बाद यूएस-कनाडा क्रॉसिंग हुई बंद, 2 की मौत

(स्क्रीनग्रैब)

न्यूयॉर्क:

बुधवार को नियाग्रा फॉल्स के पास यूएस-कनाडा चेकपॉइंट पर एक कार धू-धूकर जल उठी, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई. साथ ही हादसे के बाद सीमा बंद हो गई और एक मेजर हॉलीडे की पूर्व संध्या पर बड़े पैमाने पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया. 

यह भी पढ़ें

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने न्यूयॉर्क शहर से 400 मील (640 किलोमीटर) उत्तर-पश्चिम में चेकपॉइंट पर हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत की पुष्टि की और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है जो “आतंकवादी” हमले की ओर इशारा  करता है. 

होचुल ने एक ब्रीफिंग में कहा, “फिलहाल इसका कोई सबूत नहीं है कि यह आतंकवादी गतिविधि थी. ये एक भयावह घटना, एक दुर्घटना, एक विस्फोट था. लेकिन इस समय कोई टेरर लिंक सामने नहीं आया है.”

हालाँकि दोनों मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हुई है, उन्होंने अंदाजा लगाया कि उनका वाहन पश्चिमी न्यूयॉर्क राज्य का हो सकता है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक कार तेज गति से जा रही थी. इसी दौरान वो एक चेकपॉइंट बैरियर से टकरा गई और उसमें आग लग गई. 

यह विस्फोट नियाग्रा फॉल्स के पास प्रमुख रेनबो ब्रिज क्रॉसिंग पर हुआ और इंजन के अलावा वाहन में कुछ भी नहीं बचा, होचुल ने कहा कि सबकुछ जलकर खाक हो गया.

सीमा के दोनों ओर के अधिकारियों ने इमरजेंसी प्रतिक्रियाएं सक्रिय कर दी हैं और वीडियो में आपातकालीन सेवा कर्मियों और वाहनों की भीड़ के साथ क्रॉसिंग तक पहुंच वाली सड़कें दिखाई दे रही हैं. 

व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन को जानकारी दे दी गई है और वह घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं. कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद को बताया, “यह स्पष्ट रूप से बहुत गंभीर स्थिति है.”

यह भी पढ़ें :-  'हम किसी के खिलाफ नहीं...', QUAD समिट में PM मोदी का अन्‍य देशों को कड़ा संदेश

यह भी पढ़ें – 

— सुरंग में फंसे मजदूरों ने अपने परिवार से कहा, ‘घबराओ नहीं, हम जल्द मिलेंगे’

— PM का बयान तथ्यों से परे, ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान दिये जाते है: सचिन पायलट

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button