US Election Results 2024: ट्रंप को जीतता देख क्यों गदगद हुए एलन मस्क, पढ़िए पीछे की पूरी कहानी
नई दिल्ली:
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कमला हैरिस से काफी आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझान को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि इस चुनाव में ट्रंप जीत सकते हैं. ट्रंप की जीत की संभावनाओं को बीच एलन मस्क, जो दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं, ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शुरुआत रुझानों को देखते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट भी किया. इस पोस्ट में उन्होंने स्पेस एक्स के रॉकेट का फोटो भी पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि आज के चुनाव को देखकर ऐसा ही महसूस कर रहा है. साथ ही उन्होंने अमेरिका के झंडे के साथ टीम अमेरिका भी लिखा है.
What today’s election feels like!
🇺🇸🇺🇸🇺🇸Team America 🇺🇸🇺🇸🇺🇸 pic.twitter.com/uwlscqDzMz
— Elon Musk (@elonmusk) November 5, 2024
ट्रंप की जीत के लिए मस्क के लिए क्या है मायनें
यह चुनाव एलन मस्क के लिए सिर्फ राजनीतिक समर्थन तक सीमित नहीं है. बताया जाता है कि इस चुनाव में एलन मस्क की कई बड़ी कंपनियों की किस्मत भी दांव पर लगी है.एलन मस्क ने इस चुनाव में खुलकर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था. मस्क की कंपनियों SpaceX और टेस्ला को अमेरिका सरकार से कई बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिलने की उम्मीद है. साथ ही सरकार की तरफ से इन कंपनियों को अलग से सब्सिडी भी मिल सकती है. ऐसे में अगर ट्रंप को चुनाव में जीत मिलती है तो इसका सीधा फायदा एलन मस्क को हो सकता है.
एलन मस्क चुनाव से पहले भी कई बार डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट कर चुके हैं. आपको बता दें कि एक्स पर एलन मस्क के 202 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. ऐसे में चुनाव से पहले मस्क के एक ट्वीट से डोनाल्ड ट्रंप को अब चुनाव में फायदा होता दिख रहा है.