दुनिया

US Election Results: क्या ट्रंप के साथ हो रहा है हरियाणा वाला 'खेला', शुरुआती रुझानों के बाद कमला ने दी कड़ी टक्कर 










शुरुआती रुझान में मिली बढ़त के बाद भी अब कमला दे रही है ट्रंप को कड़ी टक्कर


नई दिल्ली:

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच अब कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. फिलहाल ट्रंप कुल 230 सीटों पर आगे चल रहे हैं जबकि कमला हैरिस 210 सीटों पर लीड कर रही हैं. यह स्थिति सुबह साढ़े दस बजे के करीब की है. लेकिन अगर बाद मतों की गणना की शुरुआत की करें तो उस दौरान ट्रंप ने कमला हैरिस की तुलना में बड़ी बढ़त बना ली थी. साढ़े आठ बजते-बजते ऐसा लग रहा था कि डोनाल्ड ट्रंप एकतरफा ही इस चुनाव को जीत लेंगे. लेकिन कुछ घंटे के अंदर ही कमला हैरिस ने नतीजों में वापसी की. 

दो घंटे में ही कमला ने की दमदार वापसी 

सुबह जब मतों की गणना शुरू हुई तो उस दौरान डोनाल्ड ट्रंप 38 सीटों पर आगे चल रहे थे जबकि उस दौरान कमला हैरिस महज 3 सीटों पर आगे थीं. आठ बजते  बजते डोनाल्ड ट्रंप कुल 80 सीटों पर आगे हो गए थे जबकि कमला हैरिस 34 सीटों पर आगे चल रही थी. साढ़े नौ बजते बजते डोनाल्ड ट्रंप 160 सीटों पर आगे हो गए तो उस समय कमला हैरिस महज 65 सीटों पर आगे थीं. लेकिन इसके बाद समीकरण तेजी से बदले और डोनाल्ड ट्रंप 190 सीटों पर आगे हो गए और कमला हैरिस 140 सीटों पर आगे चल रही थीं. साढ़े दस बजते बजते डोनाल्ड ट्रंप जहां 230 सीटों पर आगे हो गए तो वहीं कमला हैरिस ने जबरदस्त वापसी करते हुए 210 सीटों पर आगे चल रही थीं. यानी महज दो घंटे के बीच में दोनों दावेदारों के बीच सीटों का अंतर 150 से घटकर 20 सीटों का रह गया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

2020 के रुझानों की दिलाई याद 

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जिस तरह से डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच सीटों का समीकरण बदला है वो कहीं ना कहीं पिछले राष्ट्रपति चुनाव की याद दिलाता है. अगर आपको याद होगा तो 2020 में जब चुनाव के परिणाम आने शुरू हुए थे तो उस दौरान जो बाइडेन की तुलना में डोनाल्ड ट्रंप काफी आगे चल रहे थे. शुरुआती रुझानों को देखकर उस दौरान भी ऐसा लग रहा था कि इस चुनाव में भी एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी होगी. लेकिन जैसे जैसे चुनाव नतीजे आते गए वैसे वैसे ट्रंप और जो बाइडेन के बीच मुकाबला काटें का होता चला गया. आखिरकार जब पूरे परिणाम आए तो उसमें जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को बड़े अंतर से हरा दिया था. 

यह भी पढ़ें :-  Trump Tracker : राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद ट्रंप के वकीलों ने 'चुप रहने के लिए पैसे देने' के मामले को खारिज करने की मांग की



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button