दुनिया

US Election Results : ट्रंप ने एलन मस्क को बताया नया स्टार, पढ़ें आखिर ये याराना क्यों है इतना खास


नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नतीजों के बीच डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप एलन मस्क के साथ बैठे और उनसे बातें करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी नतीजों के बीच अपने समर्थकों को संबोधित भी किया है. इस संबोधन के दौरान ट्रंप ने अपने दोस्त एनल मस्क का भी जिक्र किया. 

ट्रंप ने एलन मस्क को बताया नया स्टार

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान अपने दोस्त एलन मस्क का भी जिक्र किया है. ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान एलन मस्क को नया स्टार बताया. उन्होंने इस दौरान कहा कि आज अमेरिका के लोगों ने एक इतिहास रचा है. ट्रंप ने अपने संबोधन में खास तौर पर स्विंग स्टेट्स का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अगर आज ये संभव हो पाया है तो इसके पीछे स्विंग स्टेट्स की बड़ी भूमिका रही है. 

एलन मस्क ने राष्ट्रपति चुनाव में किया था डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन

एलन मस्क ने इस राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था. चुनाव प्रचार के दौरान भी एलन मस्क ने भी कई बार ट्रंप के समर्थन में सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किया था. बताया जाता है कि मस्क के इन पोस्ट का भी डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा फायदा हुआ है. 

शुरुआती रुझानों के बाद ही मस्क ने किया था वीडियो पोस्ट 

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती कैसी ही इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब अमेरिकी चुनाव के शुरुआती नतीजे आए और उसमें ट्रंप बड़ी बढ़त लेते दिखे तो इस लेकर मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक वीडियो पोस्ट करने हुए अपनी बात रखी. उन्होंने इस पोस्ट में स्पेस एक्स के रॉकेट का वीडियो भी पोस्ट किया है.इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि आज के चुनाव को देखकर ऐसा ही महसूस कर रहा है. साथ ही उन्होंने अमेरिका के झंडे के साथ टीम अमेरिका भी लिखा है.

Latest and Breaking News on NDTV

ट्रंप के लिए किया था प्रचार 

एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के  समर्थन में प्रचार भी किया था. अमेरिकी चुनाव से ठीक पहले उन्होंने फिलाडेल्फिया के उपनगरीय इलाकों में मतदाताओं को अपने मतपत्र डालने और जल्दी मतदान करने के लिए पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया था. मस्क अलग-अलग माध्यम से भी डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रचार करते हैं.

यह भी पढ़ें :-  डोनाल्ड ट्रंप अगर चुनाव हारे तो क्या करेंगे, जानिए उनके पास कौन से विकल्प हैं?

ट्रंप ने की थी मस्क की तारीफ 

डोनाल्ड ट्रंप कई बार एलन मस्क की तारीफ कर चुके हैं. ट्रंप ने उन्हें लेकर कहा था कि मस्क ने मुझे संपूर्ण समर्थन दिया है. वह अच्छे और होशियार शख्स हैं. उन्हें पता है कि उन्हें कब क्या करना है. अगर उनके पास समय है तो वह इस काम को अच्छी तरह से अंजाम दे सकते हैं. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button