US Presidential Debate Live Updates : डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस प्रेसिडेंशियल डिबेट में थोड़ी ही देर में होंगे आमने-सामने
– ABC पर 90 मिनट की ये बहस लाइव होगी. इस बहस के दौरान स्टूडियो में कोई ऑडिएंस नहीं होंगे. ABC न्यूज के एंकर डेविड मुइर और लिन्से डेविस मॉडरेटर होंगे, जो ट्रंप-हैरिस से सवाल करेंगे.
-पोडियम प्लेंसिग और ऑर्डर ऑफ क्लोजिंग स्टेटमेंट के लिए 3 सितंबर को वर्चुअली टॉस हुआ था. ट्रंप ने टॉस जीता और उन्होंने ऑर्डर ऑफ स्टेटमेंट का ऑप्शन चुना. कमला हैरिस ने पोडियम के राइट साइड पर खड़े होने का ऑप्शन चुना हैं. स्क्रीन पर वो लेफ्ट साइड दिखेंगी.
-मॉडरेटर कैंडिडेट्स का परिचय कराएंगे. स्टेज के ओपोजिट साइड से ट्रंप और हैरिस एंट्री लेंगे. मौजूदा सत्ताधारी पार्टी के कैंडिडेट को पहले बुलाया जाएगा. यानी कमला हैरिस स्टेज पर पहले एंट्री करेंगी.
-इस दौरान कोई ओपेनिंग स्टेटमेंट नहीं होगी. क्लोजिंग स्टेटमेंट के लिए भी हर कैंडिडेट को सिर्फ 2 मिनट मिलेंगे. दोनों लीडर खड़े होकर ये डिबेट करेंगे. इस दौरान वो अपने साथ नोट्स लेकर नहीं जा सकते.
-प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए किसी भी कैंडिडेट को पहले से कोई क्वेश्चन नहीं दिया जाएगा. उन्हें पोडियम पर ही एक पेन, एक पेपर और पानी की बोतल दी जाएगी.
-हर कैंडिडेट को सवाल का जवाब देने के लिए 2 मिनट मिलेंगे. किसी बात या आरोप पर सफाई देने या प्रतिक्रिया देने के लिए कोई एक्स्ट्रा टाइम नहीं मिलेगा.
-जब ट्रंप बोल रहे होंगे, तब कमला हैरिस के पोडियम का माइक्रोफोन ऑफ कर दिया जाएगा. जब कमला हैरिस की बारी आएगी, तब ट्रंप के साइड का माइक्रोफोन बंद रहेगा. दोनों नेताओं ने ही इसपर सहमति जताई है. डिबेट के दौरान कैंडिडेट एक-दूसरे से सवाल नहीं कर पाएंगे.
-कमर्शियल ब्रेक्स के दौरान डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस के कैंपेन स्टाफ उनसे किसी भी तरह की कोई बात नहीं करेंगे. एक मॉडरेटर ये सुनिश्चित करेंगे कि एक शालीन बहस हो.
-फर्स्ट प्रेसिडेंशियल डिबेट में जर्नलिस्ट पैनल और ऑडिएंस भी होते थे. लेकिन डिस्टर्बेंस की वजह से पैनल और ऑडिएंस हटा दिए गए.