दुनिया

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव परिणाम 2024 : जीत और रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप ने बनाई बढ़त, कमला हैरिस पिछड़ीं


नई दिल्ली:

US election results 2024 Kamala Harris Vs Donald Trump: अमेरिका में अगले चार साल किसका शासन चलेगा यानी दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का राष्ट्रपति कौन होगा यह कुछ देर में फाइनल हो जाएगा. 5 नवंबर को वोटिंग के बाद से गिनती का काम चालू हो गया है. अभी तक की गिनती में अमेरिका के 50 राज्यों में 538 सीटों या अमेरिका के हिसाब से कहें तो इलेक्टोरल वोट के लिए चुनाव हो रहा है. इन सीटों में जीतने वाले प्रत्याशी को 270 का आंकड़ा पार करना है. अभी तक के परिणामों और रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप 210 इलेक्टोरल वोट्स पर बढ़त बनाए हुए हैं और कमला हैरिस 112 इलेक्टोरल वोट पर बढ़त बनाए हुए हैं. गौरतलब है कि अमेरिका में कहा जाता है कि सात स्विंग स्टेट में जो जीतता है उसे पूरे चुनाव में जीत मिल जाती है. अभी तक स्विंग स्टेट की परिस्थिति को देखा जाए तो सातों स्टेट में डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं. गौरतलब है कि स्विंग स्टेट वे राज्य हैं जहां पर किसी पार्टी के समर्थन का रिकॉर्ड नहीं है. यानी लोग पार्टी और प्रत्याशी के हिसाब से वोट करते हैं और समर्थन बदल जाता है. 

अभी तक के चुनावी सर्वेक्षणों में दोनों ही प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला बताया जा रहा था. लेकिन वोटों की गिनती के बाद यह साफ होता जा रहा है कि मतदाताओं ने रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में ज्यादा मतदान किया है. 

अलबामा    में 9 इलेक्टोरल वोट्स हैं जहां डोनाल्‍ड ट्रंप जीत गए है. 

यह भी पढ़ें :-  6 दिनों में 42 इवेंट..फिर भी एनर्जी बरकरार...विवेक रामास्वामी ने बताया इसके पीछे का राज

अलास्का    में 3  इलेक्टोरल वोट्स हैं. रुझान आना बाकी है.     
अरकंसास    में 6    इलेक्टोरल वोट्स हैं जहां डोनाल्‍ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है.
कोलोरॉडो    में 10 इलेक्टोरल वोट्स हैं. यहां पर कमला हैरिस जीत गई हैं. 
कनेक्टीकट में 8 इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस जीत गई हैं.

डेलावेयर   में 3 इलेक्टोरल वोट्स हैं यहां पर कमला हैरिस ने जीत दर्ज की है.
फ्लोरिडा में    25 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप जीत गए हैं.
जॉर्जिया में    13 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप आगे हैं.

एलिनोएस में 22 इलेक्टोरल वोट्स हैं. यहां पर कमला हैरिस ने जीत दर्ज की है.    
इंडियाना में 12 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप आगे हैं.
कंसास मे    6 इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस आगे हैं.
केंटुकी    8    इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस आगे हैं.

लुइसियाना   में 9 इलेक्टोरल वोट्स हैं और यहां पर ट्रंप जीत गए हैं.    
मेरीलैंड में    10 इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस आगे हैं.
मैसाचुसेट्स में    12 इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस जीत गई हैं.
मिशिगन    में 18 इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस आगे हैं.
मिसीसिपी    में 7 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप जीत गए हैं.
मिसौरी में  11    इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप जीत गए हैं.

मोंटाना में    3 इलेक्टोरल वोट्स हैं. यहां पर ट्रंप ने जीत दर्ज की है.

नेब्रास्का   में 5 इलेक्टोरल वोट्स हैं. यहां पर ट्रंप ने जीत दर्ज की है.
न्यू हैंपशर में  4 इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस आगे हैं.

न्यू जर्सी में 15 इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस यहां जीत गई हैं.    
न्यूयॉर्क में  33    इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस जीत गई हैं.

यह भी पढ़ें :-  रेस फॉर व्हाइट हाउस : लगातार क्यों सफल हो रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप, वजह यहां समझें

नॉर्थ कैरोलिना में 14    इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस आगे हैं.

नॉर्थ डेकोटा में    3    इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप जीत गए हैं.

साउथ डेकोटा में    3    इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप जीत गए हैं.

ओहायो में 21    इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप जीत गए हैं.
ओक्लाहामा में 8    इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप जीते हैं.

पेंसिलवेनिया में 23 इलेक्टोरल वोट्स हैं. ट्रंप आगे हैं.
रोड आइलैंड में 4  इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस जीत गई हैं.
साउथ कैरोलिना    8 में इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप आगे हैं.

टेन्नेस्सी में  11 इलेक्टोरल वोट्स हैं. यहां डोनाल्‍ड ट्रंप जीत गए हैं.
टेक्सास में 32    इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप जीत गए हैं.

उटाह में 5    इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप जीत गए हैं.

वर्माउंट में    3     इलेक्टोरल वोट्स हैं. कमला हैरिस आगे हैं.
वर्जीनिया    में 13    इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप आगे हैं.

वेस्ट वर्जीनिया में    5    इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्‍ड ट्रंप आगे हैं.

व्योमिंग   में  3 इलेक्टोरल वोट्स हैं. डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं.    
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button