दुनिया

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: कमला हैरिस और डोनल्ड ट्रंप में से किसके साथ हैं भारतीय अमेरिकी


नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव इस बार भारतीयों के लिए काफी उम्मीदों भरा है. ऐसा इसलिए हैं कि पहली बार भारतीय मूल का एक अमेरिकी वहां राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल है.हम बात कर रहे हैं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की. वो डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं.राष्ट्रपति जो बाइडेन के उम्मीदवारी की दौड़ से हटने के बाद उम्मीदवार बनाई गई हैं. इसके बाद से भारतीय मूल के अमेरिकियों में कमला हैरिस के लिए जबरदस्त समर्थन देखने को मिला है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि भारतीय-अमेरिकियों की यह समर्थन हैरिस के लिए तो है लेकिन उनकी पार्टी के लिए नहीं.यह बात एक सर्वेक्षण में सामने आई है.  

किसने और कब किया सर्वेक्षण

इंडियन अमेरिकन पॉलिटिकल एटीट्यूड नाम के इस सर्वेक्षण के आंकड़ों को अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए काम करने वाले कार्नेगी एंडोमेंट में प्रकाशित किया गया है. इस सर्वेक्षण के आंकड़ों को अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए काम करने वाले कार्नेगी एंडोमेंट में प्रकाशित किया गया है. 

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा के साथ डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस.

अमेरिका में भारतीय मूल के करीब 52 लाख लोग रहते हैं. इनमें से करीब 26 लाख लोग इस राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करेंगे. भारतीय अमेरिकियों की आबादी अमेरिका में रह रहे प्रवासियों में दूसरे नंबर की है.भारतीयों की यह संख्या उन्हें अमेरिका की राजनीति में महत्वपूर्ण बनाती है.हैरिस की उम्मीदवारी के बाद भारतीय मूल के अमेरिकियों का महत्व अमेरिकी चुनाव में काफी बढ़ गया है. 

यह भी पढ़ें :-  दुनिया भर के इन नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी

कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप

भारतीय मूल का होने की वजह से ज्यादातर भारतीय अमेरिकी कमला हैरिस के समर्थन में हैं. लेकिन कमला हैरिस की पार्टी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रति उनके समर्थन में कमी देखी गई है. एक सर्वेक्षण (इंडियन अमेरिकन पॉलिटिकल एटीट्यूड) के आंकड़े के मुताबिक 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में  56 फीसदी अमेरिकी-भारतीय डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थन में थे, लेकिन 2024 के चुनाव में यह आंकड़ा घटकर 47 फीसदी पर आ गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

इस सर्वेक्षण के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय मूल के 61 फीसदी अमेरिकी रजिस्टर्ड मतदाता डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को वोट देने की योजना बना रहे हैं. वहीं 32 फीसदी भारतीय मूल के अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप को वोट देने की योजना बना रहे हैं. ट्रंप को समर्थन और वोट देने वालों का आंकड़ा पिछले चुनाव के मुकाबले बढ़ा है.

भारतीय किस पार्टी को दे रहे हैं समर्थन

इस सर्वेक्षण में शामिल कम से कम 47 फीसदी भारतीय ने खुद को डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थक बताया. इससे पहले 2020 के चुनाव में ऐसे लोगों की संख्या करीब 56 फीसदी थी.वहीं रिपब्लिकन पार्टी के समर्थक भारतीय अमेरिकियों की संख्या 21 फीसदी पर बरकरार है. सर्वेक्षण के आंकड़े बताते हैं कि 26 फीसद भारतीयों ने खुद को निष्पक्ष बताया. 

भारतीय मूल की अमेरिकी महिलाओं में कमला हैरिस का समर्थन अधिक है.

भारतीय मूल की अमेरिकी महिलाओं में कमला हैरिस का समर्थन अधिक है.

सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि भारतीय मूल के अमेरिकियों में ट्रंप का समर्थन करने वालों में महिलाओं की तुलना में पुरुष अधिक हैं. यानी दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों की संख्या में लिंग के आधार पर अंतर है. भारतीय मूल की अमेरिकी महिलाओं में कमला हैरिस के लिए समर्थन अधिक है.कमला हैरिक को समर्थन करने वाली महिलाओं की संख्या करीब 67 फीसदी है. वहीं केवल 53 फीसद पुरुष मतदाताओं ने ही कहा कि वो कमला हैरिस को वोट देंगे.वहीं भारतीय मूल की महिलाओं में से केवल 22 फीसदी ने ही कहा कि वो ट्रंप को वोट देंगे. वहीं 39 फीसदी पुरुषों ने कहा कि वो डोनल्ड ट्रंप को वोट देंगे.

यह भी पढ़ें :-  इजरायल का दावा 7 अक्टूबर जैसे हमले की थी तैयारी, IDF ने नष्ट की हिजबुल्लाह की 250 मीटर लंबी सुरंग

ये भी पढ़ें: 2 मिनट की देरी और पर्चा नहीं भर सके पूर्व कांग्रेस मंत्री अनीस अहमद, ऐसे निकाला गुस्सा


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button