Video: 6 साल का युवा, तपस्या से शरीर में गर्मी… राहुल के भाषण पर क्यों चुटकी ले रही BJP!
Rahul Gandhi Viral Speech: संसद के दोनों सदनों में आजकल जमकर हंगामा हो रहा है. शनिवार को राहुल गांधी और पीएम मोदी का लोकसभा में भाषण हुआ. पीएम मोदी के साथ-साथ राहुल गांधी के भाषण की भी जमकर चर्चा हो रही है. हालांकि, इसी बीच उनके भाषण को लेकर बीजेपी जमकर चुटकी ले रही है. बीजेपी ने राहुल गांधी के भाषण के एक अंश का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है, “जब संख्या, तर्क, सामान्य ज्ञान और मस्तिष्क एक साथ लंबी छुट्टी लेने का फैसला करते हैं!”
क्या कहा राहुल गांधी ने?
वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं, “जंगल में हजारों साल पहले एक युवा, 6-7 साल का युवा, हर रोज सुबह उठ के, 4 बजे उठ के…” इतना कहते ही बीजेपी सांसदों ने टोका तो राहुल बोले, “बच्चा-बच्चा…यही तो प्रॉब्लम है… धनुष में तपस्या है, मनरेगा के काम करने में तमस्या तपस्या है… तपस्या का मतलब शरीर में गर्मी पैदा करना, समझिए, हां, तप का ये मतलब है, तपस्या का ये मतलब है… जैसे ही एकलव्य का द्रोणाचार्य जी ने एकलव्य का अंगूठा काटा, वैसे ही आप हिंदुस्तान के युवाओं का…” इस पर बीजेपी के कोई सांसद बोले, “द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा नहीं काटा था सर…” तो राहुल ने सिर हिलाया और बोले, “जैसे ही एकलव्य का अंगूठा काटा गया वैसे ही आप हिंदुस्तान के युवाओं का सबका अंगूठा काटते हो…”
राहुल गांधी का Viral Video
𝐖𝐡𝐞𝐧 𝐧𝐮𝐦𝐛𝐞𝐫𝐬, 𝐥𝐨𝐠𝐢𝐜, 𝐜𝐨𝐦𝐦𝐨𝐧 𝐬𝐞𝐧𝐬𝐞, 𝐚𝐧𝐝 𝐛𝐫𝐚𝐢𝐧 decide to take a long vacation together! 😎 pic.twitter.com/Pqi0M1qBLu
— BJP (@BJP4India) December 14, 2024
BJP के साथ कांग्रेसी सांसद भी हंसने लगे
इस वीडियो में दिख रहा है कि राहुल गांधी के भाषण के समय पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पहले बेहद गंभीर होकर भाषण सुन रहे हैं, लेकिन बाद में वो भी हंसने लगते हैं. यही हाल चन्नी की बगल में बैठे सांसद का भी होता है. वहीं संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू समेत तमाम बीजेपी सांसद जोर-जोर से राहुल गांधी के भाषण के दौरान जोर-जोर से हंसते नजर आए. ये वीडियो अब सोशल मी़डिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
सच बोलने वालों को… जगदीप धनखड़ और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज पर योगी आदित्यनाथ
कलक्टरगंज के ACP का करेक्टर ढीला! मेडल विनर ACP मोहसिन खान की IIT कानपुर की छात्रा से धोखे की पूरी कहानी
किम खुश तो बहुत होंगे अब… दक्षिण कोरिया का संकट बढ़ा, जानिए कब-कब ऐसे हुए हालात
संसद में प्रियंका के पहले भाषण का विश्लेषणः कांग्रेस का प्लान ‘M’ समझिए
बिहार में थप्पड़ की गूंज, NHRC भी पहुंचा मामला, जानिए खान सर से लेकर तेजस्वी तक क्यों एक्टिव