VIDEO: हवा में 'मौत का एयर शो', टकरा गए विमान, पायलट की गई जान

पुर्तगाली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में एक विमान के पायलट की मौत हो गई है.
पुर्तगाल में एक एयर शो के दौरान दो छोटे विमानों की हवा में टक्कर हो गई. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई. वायु सेना ने बताया कि दक्षिणी पुर्तगाल में रविवार को एक एयर शो के दौरान दो छोटे विमान हवा में टकरा गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें इन विमानों में टक्कर होते दिख रही है. वायुसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि उसे यह घोषणा करते हुए खेद है कि शाम 4:05 बजे (1505 GMT) बेजा एयर शो में छह विमानों के हवाई प्रदर्शन के दौरान दो विमान दुर्घटना का शिकार हो गए.
Beja Air Show accident 😨😞 DEP pic.twitter.com/4WrRfoLCeO
— Don Expensive 🇪🇦 ✞ 🐸 (@kar0____) June 2, 2024
हादसे के तुरंत बाद आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंची और बेजा हवाई अड्डे पर शो के आयोजकों ने कार्यक्रम स्थगित कर दिया. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में छह विमानों को उड़ान भरते हुए दिखा जा रहा है, जिनमें से एक विमान ऊपर की ओर बढ़ता है, अन्य विमानों में से एक को छूता है और फिर जमीन पर गिर जाता है. पुर्तगाली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में एक विमान के पायलट की मृत्यु हो गई है.
हादसे का शिकार हुए विमान सोवियत संघ द्वारा डिजाइन किए गए एरोबैटिक प्रशिक्षण मॉडल, याकोवलेव याक-52 है.
ये भी पढ़ें- पूरे देश में लहर फिर सिक्किम में BJP क्यों रह गई जीरो
Video : The Hindkeshariकी तैयारी, 4 June को सबसे बड़े दंगल की सबसे बड़ी कवरेज
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)