देश

VIDEO: शपथ लेने के लिए फैजाबाद सांसद के आते ही बदला सदन का माहौल, विपक्ष ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे


नई दिल्ली:

18वीं लोकसभा के सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है. आज भी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है. विपक्ष की तरफ से आज कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव, मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव, कैराना से सांसद इकरा हसन ने शपथ ली. INDIA अलायंस के ज्यादातर सांसद शपथ लेने के लिए हाथ में संविधान की कॉपी लेकर पहुंचे थे. इस बीच फैजाबाद सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद जैसे ही शपथ लेने आए, सदन में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए जाने लगे. सपा सांसदों ने जय श्रीराम के साथ ही जय अवधेश के भी नारे लगाए. प्रसाद ने भी हाथ जोड़कर सांसदों का अभिवादन स्वीकार किया. फैजाबाद वह सीट है, जहां पर अयोध्या का राम मंदिर आता है.

सांसद पद की शपथ लेने के बाद अवधेश प्रसाद ने हाथ में संविधान भी उठाया और संविधान जिंदाबाद के नारे लगाए. दिवंगत मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा, “नेताजी अमर रहें.”

इसबार लोकसभा चुनाव में BJP को यूपी में सबसे तगड़ा झटका लगा है. फैजाबाद सीट में ही BJP को हार का सामना करना पड़ा है. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन के बाद किसी को कल्पना भी नहीं थी कि BJP यहां से हार सकती है.

प्रसाद ने BJP के लल्लू सिंह को हराया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी के बाद सबसे ज्यादा फोकस फैजाबाद और अयोध्या में ही था. हालांकि, पूरी ताकत झोंकने के बाद भी BJP को यहां से हार का सामना करना पड़ा. सपा के अवधेश प्रसाद ने 54567 वोटों से BJP के लल्लू सिंह को हरा दिया.

यह भी पढ़ें :-  "लूटपाट और आतंक के लिए खुली छूट चाहती है TMC" : NIA पर हुए हमले को लेकर PM मोदी ने ममता सरकार को घेरा

हाथ में संविधान की कॉपी लेकर लोकसभा पहुंचीं इकरा हसन, कुछ इस अंदाज में ली सांसद पद की शपथ

पहली बार सांसद चुने गए हैं अवधेश प्रसाद
अवधेश प्रसाद पहली बार फैजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर पहली बार संसद पहुंचे हैं. सोमवार को सत्र की शुरुआत के पहले दिन सभी की निगाह उन्हीं पर टिकी हुई थी. सदन के अंदर भी अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने उन्हें अपने साथ पहली लाइन में बिठाया था.

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान फैजाबाद (अयोध्या) सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “मैं फैजाबाद के देवतुल्य मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. हमारे एजेंडे अब तय होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास अयोध्या के लिए अच्छी योजनाएं हैं.”

21 साल से राजनीति में एक्टिव
अवधेश प्रसाद 21 साल की उम्र से ही राजनीति में एक्टिव हो गए थे. वह पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व वाले भारतीय क्रांति दल में भी रह चुके हैं. सांसद बनने से पहले अवधेश प्रसाद अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा से सपा के विधायक थे. वह लंबे समय से सपा के साथ जुड़े हुए हैं. मुलायम सिंह के करीबियों में उनका नाम आता है.

‘रामायण के राम’ ने लोकसभा में ली संस्कृत में शपथ, संसद में लगे जय श्री राम के नारे

लगातार 9 बार चुने गए विधायक
उन्होंने 1977 में पहली बार अयोध्या जनपद की सोहावल विधानसभा से चुनाव जीता था. इसके बाद वह 1985, 1989, 1996, 2002, 2007 औरर 2012 तक लगातार विधानसभा का चुनाव जीतते रहे हैं. हालांकि, 2017 में उनका विजयी रथ BJP ने रोका था. मिल्कीपुर विधानसभा में BJP के गोरखनाथ बाबा ने उन्हें हरा दिया था.

यह भी पढ़ें :-  लोकसभा चुनाव के लिए आज शिवसेना (यूटीबी) जारी करेगी पहली उम्मीदवारों की लिस्ट : संजय राउत

समाजवादी पार्टी की स्थापना से ही जुड़े रहे अवधेश प्रसाद दलित समाज से हैं. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण और BJP के राष्ट्र प्रेम मुद्दे को कोई चुनौती पेश कर सकता है, तो वह अवधेश प्रसाद जैसा नेता ही हो सकते हैं.
 

संविधान की कॉपी लहराते हुए राहुल गांधी ने ली शपथ, तो कुछ ऐसा था संसद का माहौल, भारत जोड़ो’ के लगे नारे


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button