VIDEO: हिमाचल में अटल टनल पर भीषण जाम, एक दिन में रिकॉर्ड 28,210 वाहन गुजरे
खास बातें
- एक दिन में रिकॉर्ड 28,210 वाहन गुजरे
- मुख्यमंत्री सुक्खू ने जताई खुशी
- पिछले 72 घंटों में शिमला में 55,345 वाहन आए
नई दिल्ली:
लोग क्रिसमस का जश्न मनाने बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) पहुंचे. ऐसे में हिमाचल में हजारों पर्यटकों की भीड़ उमड़ने के कारण सोमवार को अटल सुरंग पर भारी ट्रैफिक देखा गया. पुलिस ने कहा कि पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड संख्या में 28,210 वाहनों ने अटल सुरंग (Atal Tunnel) को पार किया. बता दें कि बर्फ से लदी अटल सुरंग को देखने की दीवानगी ने हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों- शिमला एवं मनाली में होटलों की बुकिंग 90 प्रतिशत तक पहुंचा दी है.
यह भी पढ़ें
रोहतांग सुरंग के नाम से भी जाना जाता है
पुलिस के आंकड़ों से पता चलता है कि 14,000 से अधिक वाहन हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से थे, जबकि 13,000 से अधिक वाहन पहाड़ी राज्य के बाहर से आए थे. अटल सुरंग, जिसे रोहतांग सुरंग के नाम से भी जाना जाता है, हिमाचल प्रदेश में लेह-मनाली राजमार्ग पर रोहतांग दर्रे के नीचे बनी एक राजमार्ग सुरंग है. यह 3,100 मीटर (10,171 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है और दुनिया में 10,000 फीट से अधिक ऊंची सबसे लंबी सुरंग है.
होटल के कमरों की बुकिंग लगभग 90 प्रतिशत चल रही है
स्थानीय मौसम कार्यालय ने 30-31 दिसंबर को मध्य पहाड़ियों में बारिश और ऊंची पहाड़ियों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. हिमाचल होटल एवं रेस्तरां संगठन महासंघ (एफओएचएचआरए) के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने कहा कि होटल के कमरों की बुकिंग लगभग 90 प्रतिशत चल रही है. इसके अलावा एक से छह जनवरी तक होने वाले मनाली कार्निवल भी साल के अंत में पर्यटकों की आमद बढ़ा सकता है.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने जताई खुशी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस पर खुशी जताते हुए कहा, ”हम लाखों की संख्या में हिमाचल प्रदेश आए पर्यटकों का स्वागत करते हैं. आपदा के बाद हिमाचल फिर से पर्यटकों के स्वागत के लिए खड़ा हो गया है.”
पिछले 72 घंटों में शिमला में 55,345 वाहन आए
राज्य की राजधानी शिमला में क्रिसमस से लेकर नए साल तक होने वाले कार्निवल ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया है. सूफियाना संगीत, कव्वाली और संगीत समूहों का प्रदर्शन और नाटक आकर्षण का केंद्र हैं. हालांकि शिमला में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से यातायात में अव्यवस्था की स्थिति बनी रही. शिमला पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि पिछले 72 घंटों में शिमला में 55,345 वाहन आए.
ये भी पढ़ें- “28 फरवरी तक कन्नड़ भाषा में बदल लें दुकानों के नेमप्लेट वरना…”, बेंगलुरु महानगर पालिका का आदेश
ये भी पढ़ें- “साल 1978 का कदम बगावत नहीं…” : शरद पवार ने अजित पवार पर कसा तंज