Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

VIDEO: मैं सीनियर हूं, पहले तीसरी लाइन में बैठता था और अब… जब सांसद ने ओम बिरला को बताया 'नई सीट' का दर्द


नई दिल्‍ली:

लोकसभा में सांसदों की सीटों में कुछ फेरबदल किया गया है. इसे लेकर कुछ सांसदों में असंतोष भी है. मंगलवार को लोकसभा में एक सांसद का सीट बदलने का दर्द छलक पड़ा. उन्‍होंने लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला से शिकायत भरे लहजे में कहा कि उन्‍हें पहले वह तीसरी लाइन मैं बैठते थे, लेकिन अब उनकी सीट छठी लाइन में है. उन्होंने कहा कि मेरे जैसे सीनियर सांसदों के साथ ऐसा व्‍यवहार नहीं होना चाहिए. 

आंध्र प्रदेश के ओंगोल से सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी ने लोकसभा में अपनी सीट बदलने का दर्द जाहिर करते हुए कहा, ‘अध्‍यक्ष महोदय, मैं अपना मुद्दा रखने से पहले एक गुजारिश करना चाहता हूं कि सदन में सीनियर सांसदों का सम्‍मान होना चाहिए. मैं एक सीनियर एमपी हूं. पहले मैं इधर तीसरी लाइन में बैठता था, लेकिन अब मुझे छठी लाइन में पीछे भेज दिया गया है. ऐसा नहीं होना चाहिए. 5-6 बार एमपी बनने वाले सांसदों का सम्‍मान होना चाहिए. सदन में ऐसे बहुत कम ही सांसद होंगे.’

ओम बिरला ने सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी को कहा, ‘देखिए, कोई भी माननीय सदस्‍य संसद की कार्यव्‍यवस्‍था पर कभी भी सदन में ऐसे सवाल नहीं उठाए. आपको कोई परेशानी है, आपत्ति है, तो आप चैंबर में मुझसे मिल सकते हैं. संसदीय कार्यालय में मुझसे मिल सकते हैं. ऐसा मैं सभी माननीय सांसदों से आग्रह करता हूं. ये परंपरा परिपाटी और नियम प्रक्रिया भी रही है. ऐसी शिकायतों के लिए हमले उचित मंच बनाया हुआ है.’    

यह भी पढ़ें :-  Live Updates: आज ट्रैक्टर मार्च करेंगे किसान, तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन की हालत नाजुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा कक्ष में सीट नंबर एक आवंटित की गई है, जबकि अग्रिम पंक्ति के दूसरी तरफ उनके सामने वाली सीट विपक्ष के नेता राहुल गांधी के लिए निर्धारित की गई है. लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक परिपत्र के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पहले दूसरे कॉलम में डिवीजन नंबर 58 आवंटित किया गया था, लेकिन अब उन्हें गृह मंत्री अमित शाह के बगल वाली सीट संख्या चार दी गई है. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को प्रधानमंत्री के बगल वाली डिवीजन सीट संख्या दो मिली है. हाल ही में वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव जीतने वाली कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा को सीट नंबर 517 आवंटित की गई है, जो चौथी पंक्ति में है. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव विपक्षी दीर्घा की आगे की पंक्ति में सीट संख्या 355 पर बैठेंगे. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता सुदीप बंदोपाध्याय यादव के बगल में बैठेंगे. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी, कल्याण बनर्जी और सौगत रॉय को दूसरी पंक्ति में क्रमशः 280, 281 और 284 नंबर की सीटें आवंटित की गई हैं. द्रमुक नेता टी आर बालू और ए राजा को भी आगे की पंक्ति में सीटें आवंटित की गई हैं.

सरकार और विपक्षी दलों के बीच बनी सहमति के बाद संसद में संविधान पर चर्चा की तिथियों की घोषणा के साथ ही 25 नवंबर को शीतकालीन सत्र शुरू होने के समय से जारी गतिरोध सोमवार को टूट गया और अब मंगलवार से लोकसभा तथा राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने की संभावना है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को विभिन्न दलों के सदन के नेताओं के साथ बैठक की जहां गतिरोध खत्म करने में सफलता मिली. पिछले सप्ताह सोमवार से शुरु हुए संसद के शीतकालीन सत्र में अभी तक कोई खास विधायी कामकाज नहीं हो सका है और पहला सप्ताह हंगामे की भेंट चढ़ गया. सोमवार को दूसरे सप्ताह के पहले दिन भी कोई विशेष कामकाज नहीं हो सका.

यह भी पढ़ें :-  ओम बिरला दूसरी बार बन सकते हैं लोकसभा स्पीकर, जानें राजनीति से लेकर उपलब्धियों तक सबकुछ

इसे भी पढ़ें :- अगर खोदोगे तो…संभल को लेकर आज संसद में क्या-क्या बोले अखिलेश यादव, जानिए


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button