देश

Video: इजराइल का दावा- गाजा पट्टी के स्कूल में मिले रॉकेट लॉन्चर, मोर्टार शेल

गाजा पट्टी में छोटे बच्चों के लिए बने स्कूलों के अंदर रॉकेट लॉन्चर और मोर्टार गोले मिले

खास बातें

  • स्कूलों के अंदर रॉकेट लॉन्चर और मोर्टार गोले मिले
  • “किंडरगार्टन को खिलौने रखने चाहिए, न कि घातक हथियार.”
  • इजरायली सेना के एक्‍शन पर उठ रहे कई सवाल

गाजा सिटी:

गाजा पट्टी (Gaza Strip) में हमास से जारी जंग (Israel Hamas War) के बीच इजरायल एक के बाद एक वीडियो जारी कर आतंकी संगठन के मंसूबों को जगजाहिर करने का दावा कर रहा है. इजरायली सेना ने आज सुबह बताया कि उन्हें गाजा पट्टी में छोटे बच्चों के लिए बने स्कूलों के अंदर रॉकेट लॉन्चर और मोर्टार गोले मिले हैं. इससे इजरायल के उन दावों को समर्थन मिला है, जिसमें वह हमास द्वारा स्‍कूलों और अस्‍पतालों का इस्‍तेमाल करने का आरोप लगाता रहा है. हालांकि, हमास शुरुआत से कहता रहा है कि उसने अस्‍पताल और स्‍कूलों में अपना बेस नहीं बनाया है.  

यह भी पढ़ें

इजरायल रक्षा बलों ने एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “उत्तरी गाजा में एक किंडरगार्टन और एक प्राथमिक स्कूल के अंदर आईडीएफ सैनिकों को आरपीजी, मोर्टार गोले और अन्य हथियार मिले. किंडरगार्टन को खिलौने रखने चाहिए, न कि घातक हथियार.”.

वीडियो में एक इमारत के संकरे कोने में मोर्टार के गोले एक दूसरे के ऊपर रखे हुए दिखाई दे रहे हैं. एक अन्य पोस्ट में स्कूल से जब्त किए गए रॉकेट लॉन्चरों और गोला-बारूद की तस्वीरें हैं. गाजा के अस्पताल भी लड़ाई का नवीनतम केंद्र बन गए हैं, जहां सैकड़ों मरीज और हजारों अन्य लोग शरण लिए हुए हैं.

यह भी पढ़ें :-  लेबनान हमले में बड़े हिज़्बुल्लाह कमांडर की मौत, इजराइल का दावा

नागरिकों को ढाल के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप

इजरायल ने हमास पर नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने और स्कूलों व अस्पतालों को अपने ठिकाने के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है, क्योंकि घरों और शरणार्थी शिविरों पर हमला करने के लिए उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. इससे पहले, उन्होंने एक अस्पताल के तहखाने में विस्फोटक बॉडी जैकेट और हथगोले मिलने का दावा किया था. इसके अलावा अस्थायी बुनियादी ढांचे से संकेत मिले थे, जहां बंधकों को रखा गया था. उन्हें बुलेटप्रूफ दरवाजे वाली एक विद्युतीकृत सुरंग भी मिली जो हमास कमांडर के घर के पास से अस्पताल तक जाती थी.

ये भी पढ़ें :-

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button