दुनिया

VIDEO: हमास से जंग के बीच इजरायल के F-35 ने किया पहला शिकार, हवा में मार गिराए क्रूज मिसाइल

इजरायली एयरफोर्स ने पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट F-35I Adir से लॉन्च की गई हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल से दुश्मन के क्रूज मिसाइल को मार गिराया. मौजूदा संघर्ष में F-35 का ये पहला ऑपरेशन है. इस बीच इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि इसी दिन एरो मिसाइल एंटी-टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम (ATBM) ने लाल सागर (Red Sea) क्षेत्र में जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल को रोक दिया था.

गाजा की दर्दनाक दास्तां : एक साथ एक परिवार की तीन पीढ़ियां खत्म, 3 महीने की बच्ची समेत 42 लोगों की मौत

बीच हवा में इंटरसेप्शन

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने हवा से हवा में हुई इस ऑपरेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया. इन्फ्रारेड इमेजरी वीडियो में आदिर फॉर्मेशन से F-35I फाइटर जेट टर्बोफैन इंजन से ऑपरेटेड क्रूज मिसाइल को चेज करता दिख रहा है.

इजरायल के साउथ-ईस्ट से लॉन्च की गई मिसाइल को एयरफोर्स के कंट्रोल और पता लगाने वाली सिस्टम ने रोक दिया था. ये क्रूज मिसाइल इजरायली एयरस्पेस की ओर बढ़ रही थी. सिस्टम ने सिग्नल दिया. इसके बाद इजरायल ने अपने फाइटर जेट को तुरंत लॉन्च कर दिया. मिलिट्री एक्सपर्ट और ग्लोबल ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस कंपनी Janes ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जेन्स ने बताया कि यह इस तरह के F-35I से किया गया पहला अटैक है. स्टील्थ फाइटर से लॉन्च की गई मिसाइल ने एक क्रूज मिसाइल को मार गिराया.

यह भी पढ़ें :-  हमास ने फिलिस्‍तीनी कैदियों को छोड़ने की कही बात, PM नेतन्याहू बोले- लंबी चलेगी लड़ाई

आखिर कौन है इज़रायल को चुनौती देना वाला हिज़्बुल्लाह…?

दावा किया गया कि कथित तौर पर हाई सबसोनिक स्पीड से रफ्तार भरने वाली क्रूज मिसाइल को F-35I अदिर से दागी गई हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने रोक दिया और मार गिराया. 

जंग में अब तक 9 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

7 अक्टूबर को हमास के रॉकेट हमले के बाद से इजरायल गाजा पर लगातार हवाई हमले कर रहा है. जंग में अब तक 9000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इजरायल का दावा है कि जमीनी हमले से पहले हमास के ठिकानों पर ये हवाई हमले जरूरी हैं. इस बीच IDF की को-ऑपरेशन यूनिट के कमांडर ने बताया कि कैसे इजरायली एयरफोर्स सैनिकों को “फायर बेल्ट” दे रही है. कैसे हवाई हमले हमलों की तेजी में उन्हें सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए जा रहे हैं.

“इज़रायल-हमास युद्ध में एक विराम की जरूरत”: सीजफायर के आह्वान के बीच बोले जो बाइडेन

इजरायल ने गाजा शहर को चारों तरफ से घेरा

इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने गाजा शहर को चारों तरफ से घेर लिया है. अब हमास के लड़ाकों से सीधी लड़ाई हो रही है. IDF के प्रवक्ता ने कहा- “हमारे सैनिक हथियारों और एयरक्राफ्ट्स के जरिए हमास की कमांड सेंटर, लॉन्चिंग पोजिशन, सुरंगों और दूसरे ठिकानों पर हमला कर रहे हैं.”

‘टाइम्स ऑफ इजरायल’ के मुताबिक, गुरुवार को इजरायली सेना ने करीब 150 हमास लड़ाकों को मार गिराया. हमास से लड़ाई में IDF के करीब 23 सैनिकों ने अपनी जान गंवा दी.

यह भी पढ़ें :-  "हमास के खिलाफ जंग में इजरायल को आम लोगों की हत्या नहीं करने दे सकते..." : कतर के अमीर

इजरायली सेना ने गाजा शहर को घेरा, हमास ने कहा – हम सबको ‘बैग्स’ में वापस भेजेंगे

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button