कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया का निजी प्लेन में सफर का वीडियो वायरल, बीजेपी ने साधा निशाना
बेंगलुरु:
कर्नाटक में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी बीजेड जमीर अहमद खान के एक निजी जेट में बैठे होने का कथित वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को ‘‘समृद्ध और विलासितापूर्ण जीवनशैली का दिखावा” करने के लिए कांग्रेस सरकार की तीखी आलोचना की. इस पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किस विमान में यात्रा करते हैं और वह अकेले क्यों जाते हैं.
यह भी पढ़ें
वीडियो में सिद्धरमैया आवास मंत्री खान और राजस्व मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा समेत अन्य लोगों के साथ दिखे. वीडियो में मंत्री खान को विमान के अंदर चलते हुए देखा जा सकता है और साथ ही एक गीत ‘देखो देखो देखो चलता है सुल्तान, देखो देखो देखो ललकार है सुल्तान’ सुनाई देता है.
बीजेपी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा, ‘‘यदि असहिष्णुता का कोई चेहरा होता तो कर्नाटक सरकार इसमें सबसे आगे होती. पूरा कर्नाटक गंभीर सूखे की चपेट में है, किसान फसलों को नुकसान होने और कोई बारिश न होने तथा बमुश्किल से कोई विकास कार्य होने के कारण गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं. इन सबके बावजूद कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी अपनी समृद्ध और विलासितापूर्ण जीवनशैली का दिखावा करने के बारे में सोच सकते हैं….”
विजयेंद्र ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वे सूखा राहत कार्यों के लिए निधि मांगने की खातिर इस महंगे विमान में यात्रा कर रहे हैं! हमारे संकट का यह भद्दा उपहास है. कांग्रेस के मंत्रियों के लिए करदाताओं का पैसा लूटना बहुत आसान है.”
“ಯಾರದ್ದೋ ದುಡ್ಡು ಎಲ್ಲಮ್ಮನ ಜಾತ್ರೆ
ಜನರ ದುಡ್ಡು ಆಕಾಶದಲ್ಲಿ ಜಾತ್ರೆ”.
ಕಾಂಗ್ರೆಸ್ ಸರ್ಕಾರದ ಆಡಳಿತದಲ್ಲಿ ರಾಜ್ಯ ಬರಗಾಲದಿಂದ ಬೇಯುತ್ತಿದೆ, ರೈತರು ಆತ್ಮ ಹತ್ಯೆಗೆ ಶರಣಾಗುತ್ತಿದ್ದಾರೆ, ಸಾಮಾನ್ಯರ ಬದುಕು ಅಸಹನೀಯ ಪರಿಸ್ಥಿತಿ ತಲುಪಿದೆ, ಇಂಥಾ ಗಭೀರ ಪರಿಸ್ಥಿತಿಯಲ್ಲೂ ಶ್ರೀಮಂತಿಕೆಯ ದರ್ಪ ತೋರುವ, ಮೋಜು, ಮಸ್ತಿಯೇ ತನ್ನ ಜೀವನ ಶೈಲಿ ಎಂದು… pic.twitter.com/Bx5VLq1hsB
— Vijayendra Yediyurappa (@BYVijayendra) December 22, 2023
विजयेंद्र के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी कैसे यात्रा करते हैं? पहले आप मुझे यह बताएं. कृपया यह सवाल भाजपा के लोगों से पूछें – नरेन्द्र मोदी किस विमान में यात्रा करते हैं? वह अकेले यात्रा करते हैं. वह अकेले क्यों यात्रा करते हैं. भाजपा नेता कुछ अनाप-शनाप ही कहेंगे.”