देश

VIDEO: पुणे की महिला सेल्फी लेते समय 100 फीट गहरी खाई में गिरी, होमगार्ड और पर्वतारोहियों ने बचाया


पुणे:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के सतारा में एक 29  साल की महिला को खाई के पास खड़े होकर सेल्फी लेना महंगा पड़ा. महिला सेल्फी लेते समय गहरी खाई में गिर गई. उसे काफी मशक्कत करके बचाया गया. पुलिस के मुताबिक महिला पुणे से अपने दोस्तों के साथ सतारा जिले के बोरने घाट पहुंची थी. वहां वह थोसेघर झरने के पास 100 फीट गहरी खाई के पास सेल्फी ले रही थी. इसी दौरान यह घटना हुई.

महिला को होमगार्ड और साथी पर्वतारोहियों ने खाई से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. महिला को रेस्क्यू करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने बताया कि महिला को अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में कुछ दिन पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी. उस घटना में कुंभे झरना के पास एक खाई में गिरने से 26 साल की इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की मौत हो गई थी.

आनवी कामदार 16 जुलाई को सात दोस्तों के साथ झरने की सैर पर निकली थीं. यह सैर उस समय दुखद मोड़ पर आ गई जब आनवी वीडियो शूट करते समय गहरी खाई में गिर गईं.

यह भी पढ़ें :-  अनुच्छेद-370 को निरस्त करने संबंधी मोदी के फैसले ने देश की एकता, अखंडता को मजबूती दी : BJP

इसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने सभी पर्यटकों से जिम्मेदारी के साथ पर्यटन का आनंद लेने और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते समय सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आग्रह किया था. उन्होंने जोखिम भरे व्यवहार से बचने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे जान को खतरा हो सकता है.

यह भी पढ़ें –

रील बनाने के चक्कर में 300 फीट गहरी खाई में गिरी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, मदद पहुंची लेकिन नहीं बच पाई जान

रेलवे ब्रिज पर चल रहा था Photoshoot, सामने से आती ट्रेन को देखकर 90 फीट गहरी खाई में कूद गया couple



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button