देश

Video: जंग का अखाड़ा बनी शामली निकाय बैठक! जमकर चले लात-घूंसे, एक दूसरे पर फेंकी गईं कुर्सियां

शामली निकाय बैठक में जमकर चले लात-घूंसे

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के शामली में म्यूनिसिपल मीट में लात-घूंसे चलने का (Fighting In Municipal Council Meet) मामला सामने आया है.  नगरपालिका परिषद के कुछ सदस्य एक बैठक के दौरान एक-दूसरे से भिड़ गए. सामने आए वीडियो में उनके झगड़े के आगे तो WWE कुश्ती मैच भी फीके लग रहे हैं. सदस्यों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए. बैठक में मौजूद लोगों ने खुद को दूसरों से बचाने के लिए वहां मौजूद मेजों तक को उठा लिया. हद तो तब हो गई, जब एक सदस्य ने कुर्सी पर चढ़कर दूसरे सदस्य के ऊपर कूदने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-UP में धर्मांतरण ! आशीष गुप्ता से मोहम्मद यूसुफ बन मुस्लिम महिला से किया निकाह; पहली पत्नी पहुंची थाने

बैठक में जमकर चले लात-घूंसे

 चौंकाने वाली यह घटना शामली नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक के दौरान हुई. इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल और विधायक प्रसन्न चौधरी भी मौजूद थे. उनके सामने भी कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ पड़े. यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विपक्ष को काउंटर करने का एक मौका मिल गया. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पर सीधा हमला बोला.

अपनी सुरक्षा का इंतजाम करके आएं-अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि यह घटना न सिर्फ स्थानीय शासन की स्थिति पर सवाल उठाती है बल्कि सत्तारूढ़ बीजेपी के भीतर तनाव और दरार को भी उजागर करती है. उन्होंने कहा, “जब कोई विकास कार्य नहीं हुआ तो समीक्षा बैठक में और क्या हो सकता था, इसलिए शामली में पार्षदों के बीच मारपीट हो गई. बीजेपी शासन का सबक: समीक्षा बैठक में अपनी सुरक्षा का इंतजाम करके आएं.” इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बैठक शामली में 4 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं पर चर्चा के लिए हो रही थी.

यह भी पढ़ें :-  विधानसभा उपचुनावों के नतीजों से राजनीतिक हलचल तेज, आज बीजेपी की दो बैठकें; यूपी और महाराष्ट्र पर टिकी नजरें

ये भी पढे़ं-गाजा की रहने वाली महिला को 5 किमी चलकर पैदल पहुंचना पड़ा अस्पताल, दिया 4 बच्चों को जन्म

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button