Video: डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार SUV, एक ही परिवार के 4 लोग समेत 5 लोगों की मौत
तमिलनाडु में एक हाईवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद एक एसयूवी कई बार पलटी और इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. इनमें से चार एक ही परिवार के थे. मदुरै में पुलिस ने विरुधुनगर-मदुरै राजमार्ग पर हुई दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी किया. जिसमें यह साफ दिख रहा है कि एक सफेद एसयूवी धीमी गति से चलने वाले दोपहिया वाहन के पीछे बायीं लेन से तेजी से आगे बढ़ रही है, इससे पहले कि वह मोपेड से टकराती और कंक्रीट के डिवाइडर से जा टकरा जाती है.
यह भी पढ़ें
यह हादसे इतना जोरदार था कि हवा में सिर्फ धूल ही धूल था. फोर-लेन हाईवे के दूसरी ओर कार कई बार लुढ़का और सर्विस लेन पर जाकर गिरा. फुटेज में खड़ी मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को एसयूवी के धातु के मलबे से बाल-बाल बचता हुआ दिखाया गया है.
#WATCH | Tamil Nadu: Five people, including four members of the same family from Madurai’s Villapuram, were killed when a speeding SUV collided with a moped at Sivarakottai near Tirumangalam on the Virudhunagar-Madurai highway: Madurai district SP Arvind
(CCTV footage source:… pic.twitter.com/kFCzEvttJW
— ANI (@ANI) April 10, 2024
मदुरै जिले के एसपी अरविंद ने बताया कि विरुधुनगर-मदुरै राजमार्ग पर तिरुमंगलम के पास शिवराकोट्टई में एक तेज रफ्तार एसयूवी के मोपेड से टकरा जाने से मदुरै के विलापुरम के एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई.