देश

Video: डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार SUV, एक ही परिवार के 4 लोग समेत 5 लोगों की मौत

मदुरै में सड़क हादसा

तमिलनाडु में एक हाईवे पर डिवाइडर से टकराने के बाद एक एसयूवी कई बार पलटी और इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. इनमें से चार एक ही परिवार के थे. मदुरै में पुलिस ने विरुधुनगर-मदुरै राजमार्ग पर हुई दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी किया. जिसमें यह साफ दिख रहा है कि एक सफेद एसयूवी धीमी गति से चलने वाले दोपहिया वाहन के पीछे बायीं लेन से तेजी से आगे बढ़ रही है, इससे पहले कि वह मोपेड से टकराती और कंक्रीट के डिवाइडर से जा टकरा जाती है.

यह भी पढ़ें

यह हादसे इतना जोरदार था कि हवा में सिर्फ धूल ही धूल था. फोर-लेन हाईवे के दूसरी ओर कार कई बार लुढ़का और सर्विस लेन पर जाकर गिरा. फुटेज में खड़ी मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को एसयूवी के धातु के मलबे से बाल-बाल बचता हुआ दिखाया गया है.

मदुरै जिले के एसपी अरविंद ने  बताया कि विरुधुनगर-मदुरै राजमार्ग पर तिरुमंगलम के पास शिवराकोट्टई में एक तेज रफ्तार एसयूवी के मोपेड से टकरा जाने से मदुरै के विलापुरम के एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई. 

 

यह भी पढ़ें :-  क्या बढ़िया मेकअप किया है भाई... रैली में बाल मोदी-योगी को देखकर उनके फैन हो गए PM मोदी

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button