बर्फ से ढके केदारनाथ के भैरवनाथ मंदिर में यह कौन घूम रहा? VIDEO आया सामने
केदारनाथ धाम के कपाट बंद हैं. पौराणिक परंपरा के अनुसार 6 महीने धाम में देवगण भगवान भोले शंकर की पूजा करते हैं और 6 महीने आम जन. अभी बाबा के कपाट बंद हैं. धाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है. तीर्थ पुरोहित अंकुर शुक्ला ने बताया कि यह वीडियो भुकुंट भैरवनाथ मंदिर का है, जो केदारनाथ धाम के रक्षक हैं.
केदारनाथ धाम के कपाट बंद हैं. इस बीच भुकुंट भैरवनाथ मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति मंदिर में मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ करते और मंदिर प्रांगण में जूते लेकर घूमता हुआ नजर आ रहा है.#Kedarnath | #Bababhairavnath pic.twitter.com/Oxbi7z990C
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) December 18, 2024
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में जाकर मूर्तियों के साथ छेड़खानी कर रहा है और मंदिर प्रांगण में जूते पहने घूम रहा है. जूते मूर्ति पर भी स्पर्श हो रहे हैं, जो कि इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है. मंदिर की परंपरा है कि 6 महीने कपाट बंद होते हैं तो केदारनाथ धाम में कोई भी व्यक्ति नहीं रहता, लेकिन यह व्यक्ति धाम में जूते पहनकर घूमता हुआ दिख रहा है. इसके बाद मंदिर की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
बिना छत के ही बना हुआ है भैरवनाथ मंदिर
भुकुंट भैरवबाबा का यह मंदिर केदारनाथ मंदिर से लगभग आधा किलोमीटर दूर स्थित है. यहां बनी मूर्तियां भैरव बाबा की हैं और उन्हें इसी तरह से बिना किसी छत के स्थापित किया गया है. बता दें कि भैरव बाबा को भगवान शिव का ही एक रूप माना जाता है. पुजारियों के मुताबिक हर साल केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने से पहले मंगलवार और शनिवार को भैरवनाथ की पूजा होती है.